सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहजहांपुर जनपद में शराब और बीयर की सभी दुकानें 13 मई तक बंद रखने का आदेश जारी हुआ है। आदेश के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। इसी दिन शाहजहांपुर, खीरी और धौरहरा लोकसभा सीटों पर वोटिंग है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिन क्षेत्रों में मतदान होना है, वहां शराब और बीयर की सभी दुकानें 11 मई की शाम से 13 मई को मतदान समाप्त होने तक बंद रहेंगी।
यह आदेश बरेली जनपद के उन इलाकों में भी लागू रहेगा, जो शाहजहांपुर जिले की सीमा से लगे हुए हैं। बरेली के डीएम रविंद्र कुमार ने शुक्रवार को यह आदेश जारी किया। आदेश के मुताबिक शाहजहांपुर जनपद की सीमा से लगे आठ किमी की परिधि में बरेली की शराब और बीयर की दुकानें बंद रहेंगी।