Jyeshtha Purnima 2024: हिन्दी पंचांग के एक साल में 12 पूर्णिमा होती हैं. ज्येष्ठ माह में आने वाली पूर्णिमा पर विष्णु जी (Vishnu ji) और लक्ष्मी जी (Laxmi ji) की पूजा की जाती है. ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन स्नान-दान और पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. इस पूर्णिमा को वट पूर्णिमा(Vat Purnima) के रूप में भी मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं. आइए जानें ज्येष्ठ पूर्णिमा 2024 की डेट, मुहूर्त और महत्व.
वट पूर्णिमा 2024 डेट (Jyeshtha Purnima 2024 Date)
वट पूर्णिमा 21 जून 2024 शुक्रवार को है. इस दिन विवाहित महिलायें अपने पति की कुशलता एवं दीर्घायु हेतु वट पूर्णिमा व्रत का पालन करती हैं. ज्येष्ठ पूर्णिमा पर गंगा जी में स्नान और दान करने की परंपरा है.
वट पूर्णिमा 2024 मुहूर्त (Jyeshtha Purnima 2024 Muhurat)
पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 21 जून 2024 को सुबह 07 बजकर 31 मिनट पर होगी और इसका समापन 22 जून 2024 को सुबह 06 बजकर 37 मिनट पर होगा.
- स्नान-दान – सुबह 07.31 के बाद
- पूजा मुहूर्त – सुबह 07.31 – सुबह 10.38
- लक्ष्मी पूजा मुहूर्त – प्रात: 12.03 – प्रात: 12.43
- चंद्रोदय – रात 07.04
वट पूर्णिमा महत्व (Vat Purnima Significance)
ज्येष्ठ पूर्णिमा पर किए गए दान-पुण्य और नदी स्नान से अक्षय पुण्य मिलता है, भक्तों की मनोकामनाएं जल्दी पूरी हो सकती हैं. पूर्णिमा पर भगवान सत्यनारायण की कथा पढ़ने-सुनने की भी परंपरा है. ज्येष्ठ पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी, देवी सावित्री का प्रभाव रहता है.
ज्येष्ठ पूर्णिमा पूजा विधि (Jyeshtha Purnima Puja vidhi)
भगवान विष्णु और महालक्ष्मी का अभिषेक दक्षिणावर्ती शंख से करें. दूध में केसर मिलाएं और फिर भगवान का अभिषेक करें. दूध के बाद जल से अभिषेक करें. इसके बाद पीले चमकीले वस्त्र अर्पित करें. फूलों से श्रृंगार करें. मिठाई का भोग लगाएं. धूप-दीप जलाएं और ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जप करते हुए आरती करें. पूजा के बाद प्रसाद बांटें और खुद भी लें.
Bada Mangal 2024: तीसरा बड़ा मंगल कल, धन प्राप्ति के लिए जरुर करें ये 3 काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.