नई दिल्ली. ट्विंकल खन्ना अपने हटकर अंदाज के लिए जानी जाती हैं. मुद्दा चाहे कोई भी हो ट्विंकल कभी भी अपनी राय रखने से हिचकिचाती नहीं हैं. इन दिनों वह टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए अपने ब्लॉग को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. एक्ट्रेस की सबसे खास बात ये है कि वह हंसते-हंसाते सिस्टम पर करारा तंज कसने का हुनर रखती हैं. हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने मां डिंपल कपाड़िया की तुलना 70-80 के दशक की बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस से करते हुए कहा कि काश वो उनकी मां होतीं.
डिंपल कपाड़िया की बेटी ने हेमा मालिनी से उनकी तुलना की है. ड्रीम गर्ल के बारे में बात करते हुए राजेश खन्ना की लाडली ने लिखा कि पूरे देश में हेमा जी से ज्यादा शुद्ध पानी की चिंता किसी को नहीं है. वह लिखती हैं, ‘सालों तक वॉटर प्यूरिफायर बेचने के बाद. वह गंगा किनारे डांस करके नदियों को साफ रखने की अपील कर रही हैं, लेकिन क्या देश के नागरिक उनकी इस अपील को सुनेंगे?
फ्री में मिलती ये चीज
ट्विंकल खन्ना के मुताबिक जब वह गंदे पानी, हवा, प्रदूषण और सड़कों की मां डिंपल से शिकायत करती हैं, तो वह कहती हैं कि गणपति विसर्जन में भी उनके द्वारा की गई आवाज से कम ही शोर होता है. इस बारे में आगे वह कहती हैं कि वह हमेशा से सोचती थीं कि अगर हेमा मालिनी उनकी मां होतीं तो न सिर्फ वो स्वच्छ पानी के बारे में डिस्कस करतीं, बल्कि पूरी लाइफ उन्हें फ्री वॉटर प्यूरिफायर भी मिलता.
छोड़ दी थी इंडस्ट्री
अब अगर मिसेज फनी बोन्स के नाम से फेमस ट्विंकल खन्ना के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 1995 में फिल्म बरसात से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्मी दुनिया में फ्लॉप होने के बाद उन्होंने राइटिंग कर रुख कर लिया.
Tags: Dimple kapadia, Entertainment news., Hema malini, Twinkle khanna
FIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 13:38 IST