बीना/सोनभद्र। खड़िया में स्थित यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से गायब हुए पैसा के शिकायत पर पुलिस जाँच करने पहुंची। केंद्र से सीसीटीवी फुटेज के आधार और मिले तहरीर के आधार पर पुलिस कार्यवाही में जुटी।
बताया जा रहा है कि खड़िया में वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर स्थित कोई दो व्यक्ति पैसे का चेंज मांगने आया। चेंज देने के बाद युवक नें केंद्र संचालक से किसी सीरीज का नोट माँगा जिसपर केंद्र संचालक नें नोटों के बंडल में खोजने लगी। नहीं मिलने पर युवक नें खुद से खोजने हेतु नोट का बंडल मांगा। और इसी दौरान बंडल से कुछ नोट निकाल लिया जिसकी जानकारी तब हुई जब शाम को पैसे लेन देन मिलाने पर पैसे कम पड़ गए। इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारी को दिया। उसके बाद केंद्र में लगे सीसीटीवी के फुटेज देखा गया जिसमें सारी घटना कैमरे में कैद थी। पुलिस को जानकारी दिया। पुलिस ने तहरीर और फुटेज के आधार पर कार्यवाही करते हुए बताया कि फुटेज के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमें लिखकर आगे की कार्यवाही में जुट गयी।