गोरखपुर। अभाविप के प्राध्यापक यशवंत राव केलकर युवा पुरस्कार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को शामिल होंगे। जहां वह अपने हाथों से ठाणे (महाराष्ट्र) के दीपेश नायर को यह पुरस्कार प्रदान करेंगे। पिछले तीन दिनों से चल रहे हैं इस कार्यक्रम का समापन 24 नवंबर को होगा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन में 24 नवंबर को प्राध्यापक यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार दिया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहेंगे। गोरखपुर में 22 से 24 नवंबर तक अधिवेशन चलेगा। इस वर्ष यह पुरस्कार ‘ट्रेनिंग एंड एजुकेशनल सेंटर फॉर हियरिंगइम्पेयर्ड’ (TEACH) के सह-संस्थापक दीपेश नायर को दिया जाना है।
यह पुरस्कार वर्ष 1991 से प्राध्यापक यशवंतराव केलकर की स्मृति में दिया जाता है, जिन्हें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन का शिल्पकार कहा जाता है और अभाविप विस्तार में उनकी भूमिका के लिए याद किया जाता है। यह पुरस्कार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और विद्यार्थी निधि न्यास की एक संयुक्त पहल है। जो छात्रों की उन्नति एवं शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। पुरस्कार का उद्देश्य युवा सामाजिक उद्यमियों के काम को उजागर करना, उन्हें प्रोत्साहित करना और ऐसे सामाजिक उद्यमियों के प्रति युवाओं का आभार व्यक्त करना तथा युवा भारतीयों को सेवा कार्य के लिए प्रेरित करना है। शिक्षा,समाज,पर्यावरण, विज्ञान जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को ‘प्रो. यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार’ दिया जाता है। इस पुरस्कार में एक लाख रुपये की राशि, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह समाविष्ट दिया जाता है।
दीपेश नायर ने बधिर और कम सुनने वाले छात्रों के लिए ‘ट्रेनिंग एंड एजुकेशनल सेंटर फॉर हियरिंग इम्पेयर्ड’ (TEACH) की स्थापना की है। इस संस्था का उद्देश्य इन छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कैरियर के अवसर प्रदान करना है। दीपेश नायर के पास 12 वर्षों का कॉर्पोरेट अनुभव रहा है और वर्ष 2016 में इस केंद्र की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।45 प्रान्तों से इस अधिवेशन में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शामिल हो रहे है। इस अधिवेशन के माध्यम से लधु भारत का दर्शन की अनुभूति होंगी।