<p style="text-align: justify;"><strong>Bihar Bypoll Result 2024:</strong> बिहार में चार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम में एनडीए को जीत मिली है. ‘इंडिया’ गठबंधन को हार मिली है. इसके साथ ही प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को भी मायूसी हाथ लगी है. एआईएमआईएम और जन सुराज के एक भी प्रत्याशी को जीत नहीं मिली है. आइए जानते हैं इनके उम्मीदवारों को कितना वोट मिला है?</p>
<p style="text-align: justify;">इमामगंज से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार जितेंद्र पासवान को 37,103 मत मिले. बेलागंज सीट से प्रत्याशी मोहम्मद अमजद को 17,285 मत मिले. रामगढ़ सीट से उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह ने 6,513 मत प्राप्त किए. इसके साथ ही तरारी सीट से किरण सिंह 5,622 मत हासिल कर तीसरे स्थान पर रहीं.</p>
<p style="text-align: justify;">बेलागंज सीट से एआईएमआईएम के प्रत्याशी मो. जामिन अली हसन 3533 वोट मिले. इसके साथ ही चौथे स्थान पर रहे. इमामगंज सीट से एआईएमआईएम प्रत्याशी कंचन पासवान को 7493 वोट मिले. इसके साथ ही वो चौथे स्थान पर रहे.</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि बिहार की इन चार विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था. उपचुनाव के नतीजे सत्तारूढ़ एनडीए, विपक्षी महागठबंधन और नवगठित जन सुराज पार्टी के लिए महत्वपूर्ण हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/states/bihar/nitish-kumar-statement-on-pm-narendra-modi-maharashtra-elections-and-bihar-by-elections-2829264">Bihar Bypoll Result 2024: ‘पीएम मोदी के करिश्माई नेतृत्व का कमाल’, सीएम नीतीश ने प्रधानमंत्री को दी बधाई</a></strong></p>
<p> </p>
Source link