अभिनेता राजपाल यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने कहा कि हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि रुहेलखंड जल, जंगल-जमीन, पहाड़ी और पर्यावरण से ओतप्रोत है। यहां शत प्रतिशत फिल्म सिटी बनने की संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि हमारा सपना है कि रुहेलखंड में फिल्म सिटी बने। इसके लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि देश में कई फिल्म सिटी हैं, लेकिन राजपाल यादव की मदर फिल्म सिटी गोरेगांव ईस्ट मुंबई ही रहेगी।
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में आयोजित रूआ उवाच में पहुंचे अभिनेता राजपाल यादव का जोरदार तरीके से स्वागत किया। उनके साथ साहित्यकार सुधीर विद्यार्थी भी रहे। एमबीए सभागार तालियों से गूंज उठा। राजपाल यादव ने भी हाथ उठाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। बता दें कि रूआ उवाच कार्यक्रम विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र की ओर से आयोजित किया गया है।