घटना के बाद झुलसे लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के धोबीघाट कज्जाकपुरा के पास गुरुवार को एक घर में चूल्हे पर दूध गर्म करने के दौरान सिलिंडर के रेगुलेटर में गैस के रिसाव की वजह से आग लग गई। आग पर काबू पाए जाने तक परिवार की पांच महिलाएं और दो बच्चे झुलस गए। उपचार के लिए सभी को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विधायक नीलकंठ ने झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचकर हालचाल भी जाना था। इसी बीच, देर रात गंभीर रूप से झुलसी महिला की माैत हो गई।
ये है मामला
आदमपुर थाना क्षेत्र के धोबीघाट कज्जाकपुरा के पास एक परिवार में शुक्रवार की रात वैवाहिक समारोह का आयोजन है। इसके मद्देनजर घर में मेहमान आए हैं। गैस चूल्हा पर दूध गर्म किया जा रहा था। उसी दौरान सिलिंडर के रेगुलेटर से गैस लीक होने की वजह से आग लग गई।
ये लोग हुए हादसे का शिकार
आग पर काबू पाए जाने तक परिवार के सात लोग झुलस गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाली थाने की पुलिस कर्मियों ने झुलसे हुए लोगों को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल भिजवाया। झुलसे हुए लोगों में अनीता मिश्र (48 वर्ष), सपना (42 वर्ष), अन्नपूर्णा (48 वर्ष), पिंकीं (40 वर्ष), शैली (22 वर्ष), पार्थ (7) और कार्तिक (2 ) का नाम शामिल है। मंडलीय अस्पताल में देर रात सपना की माैत हो गई।