आगरा सदर तहसील
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा में तीन बिल्डरों की गिरफ्तारी के लिए बृहस्पतिवार सुबह 8:30 बजे तहसील प्रशासन की टीम ने दबिश डाली। 18 महीने से बकाया रकम जेल जाने के डर से एक घंटे में आधी राशि जमा कर दी। बाकी रकम चुकाने के लिए प्रशासन ने सात दिन की मोहलत दी है।
श्रीजी इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विजय सिंह, चंदन सिंह और मुकेश शर्मा पर घर खरीदारों का 24 लाख रुपया बकाया था। खरीदारों को घर मिले न उनकी रकम वापस की गई। उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगूलेटरी अथॉरिटी (रेरा) में घर खरीदारों ने गुहार लगाई। रेरा ने 24 लाख की वसूली के आदेश भूराजस्व के माध्यम से कराने के आदेश जिलाधिकारी को दिए। डीएम के आदेश पर तीनों निदेशकों के खिलाफ रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) जारी की गई। आरसी जारी होने के 18 महीने बाद भी बिल्डरों ने बकाया नहीं चुकाया।