लखनऊ। रेलवे के आधुनिकीकरण और नवीनीकरण के उद्देश्य से उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के अनेक स्टेशनों और रेल स्थलों पर विभिन्न प्रकार के विकास कार्य और परियोजनायें प्रगति पर हैं। इन निर्माणाधीन कार्यों को परखने आज दिनांक 29 नवम्बर 2024 को महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली, श्री अशोक कुमार वर्मा का लखनऊ के चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर आगमन हुआ। अपने इस कार्यक्रम के तहत उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक, श्री एस.एम.शर्मा एवं मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ लखनऊ-अयोध्या रेलमार्ग की विंडो ट्रेलिंग करते हुए रेलपथ की संरक्षा को परखा एवं संरक्षा संबंधी अपने सुझाव एवं निर्देश पारित किये। इसके साथ ही उन्होंने इस रेलखंड पर स्थित दर्शननगर, अयोध्या धाम जं. तथा अयोध्या कैंट स्टेशनों पर पहुँचकर वहाँ चल रहे प्रगति कार्यों एवं स्टेशन पर उपलब्ध व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा इनकी समीक्षा की। आज के इस निरीक्षण के प्रमुख बिन्दु निम्नवत हैं:-
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने इस रेलमार्ग पर पड़ने वाली लेवल क्रॉसिंग संख्या 106 पर नवनिर्माणाधीन आरयूबी के कार्य को परखा तथा उनका आगमन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आने वाले दर्शननगर स्टेशन पर हुआ। वहाँ पहुँचकर उन्होंने नए बनने वाले गुड्स शेड के निर्माण कार्य की प्रगति को देखा और ट्रैक की संरक्षा को जाँचा तथा इस योजना के अंतर्गत किये जाने वाले अन्य कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की तथा समस्त कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर सम्पन्न करने की बात कही।
अयोध्या धाम जं. स्टेशन पर पहुँचकर महाप्रबंधक ने स्टेशन का मॉडल, एयर कॉनकोर्स के विस्तारीकरण का कार्य, स्टेशन एरिया, होल्डिंग एरिया, यात्री सुविधाओं, स्टेशन तक आने वाले सड़क मार्ग इत्यादि का निरीक्षण किया तथा स्टेशन पर उपस्थित मीडिया कर्मियों के साथ संवाद किया।
अयोध्या कैंट स्टेशन पर महाप्रबंधक ने यात्री सुविधाओं, स्टेशन की कार्यप्रणाली, स्टेशन परिसर, यात्री सुविधा तथा प्लेटफॉर्म नंबर 03, 04 एवं 05 पर किये जाने वाले निर्माण कार्यों की प्रगति को परखा तथा उपस्थित मीडिया कर्मियों के साथ संवाद किया। उन्होंने कुम्भ मेला के दौरान प्रयाग आने वाले यात्रियों के अयोध्या परिक्षेत्र में भी तीर्थाटन हेतु आने की प्रबल संभावनाओं को देखते हुए रेलवे द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं के समुचित प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए अपना आज का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण कार्यक्रम में मण्डल के अनेक विभागाध्यक्ष, निर्माण विभाग तथा RITES के अधिकारियों सहित अन्य रेलकर्मी उपस्थित रहे।