Axe And Swords In Virat Kohli Bag: विराट कोहली ने पर्थ में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में शानदार शतक लगाया था. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट 06 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. लेकिन उससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली के बैग से कुल्हाड़ी और तलवार निकलती हुई दिख रही है.
घबराने की कोई बात नहीं है. विराट कोहली के बैग से जो तल्वार और कुल्हाड़ी निकली वह ‘नकली’ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली के बैग से कुल्हाड़ी और तलवार निकले वाली वीडियो कोई प्रमोशनल वीडियो है, जिसका अभी एक ही हिस्सा रिलीज हुआ है.
कैसी है पूरी वीडियो?
वीडियो में एक शख्स विराट कोहली से पूछता है कि आपके बैग में क्या है? इसके बाद कोहली अपने बैग सबसे पहले एक कुल्हाड़ी, फिर बेसबॉल बैट (लोहे का तार लिपटा हुआ), कुछ तल्वारें और सुरक्षा कवच निकलते हैं.
Nothing just a video of King Kohli getting ready for the next Test match. 💀 pic.twitter.com/1A1QasAB7Z
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 28, 2024
पर्थ टेस्ट में लगाया था शतक
पर्थ टेस्ट में कोहली ने 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 100* रन स्कोर किए थे. पहली पारी में कोहली 05 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे. हालांकि वह दोनों ही पारियों में अच्छी लय में दिखाई दिए थे. अब फैंस चाहेंगे कि कोहली पूरी सीरीज में अपनी फॉर्म बरकरार रखें.
दूसरे टेस्ट से पहले होगा अभ्यास मैच
बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट 06 दिसंबर से खेला जाएगा, जो एक पिंक बॉल टेस्ट होगा. पिंक बॉल टेस्ट के लिए टीम इंडिया 30 नवंबर से प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी.
विराट कोहली का टेस्ट करियर
गौरतलब है कि विराट कोहली अब तक अपने करियर में 119 टेस्ट खेल चुके हैं. इन मैचों की 203 पारियों में उन्होंने 48.13 की औसत से 9145 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें हाई स्कोर 254* रनों का रहा. कोहली ने जून, 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था.
ये भी पढ़ें…
Watch: 3.40 करोड़ में बिकने के बाद खुशी से उछल पड़ा गेंदबाज, CSK ने शेयर किया वीडियो