पुलिसकर्मियों ने किया बलवे का पूर्वाभ्यास
– फोटो : पुलिस
विस्तार
अलीगढ़ पुलिस लाइन में 29 नवंबर को पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण और भीड़ को तितर-बितर करने के विभिन्न तरीकों का पूर्वाभ्यास कराया गया। उन्हें फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी की बौछार डालने और लाठीचार्ज के सुरक्षित तरीके बताए गए। इसके बाद आंसू गैस के गोले, रबर के गोले, एंटी राइट गन, रबर बुलेट गन, मिर्ची बम आदि को चलाने का प्रशिक्षण दिया गया।
एसएसपी संजीव सुमन ने परेड व रिजर्व पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। एसएसपी ने फिट रहने के लिए दौड़ भी लगवाई। परेड के दौरान अनुशासन व एकरूपता के लिए टोलीवार अभ्यास कराया गया। पुलिस कर्मियों के टर्नआउट को चेक किया गया। पुलिस कर्मियों को राइफल के साथ अतिरिक्त दौड़ लगवाई गई। महिला कर्मियों को बालों में जालीदार हेयर बैंड और क्लेचर का प्रयोग न करने की हिदायत की गई। जनता से मधुर व्यवहार करने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात अशोक कुमार आदि मौजूद थे।