विगत कई दिनों लगातार चाईनीज माँझे से गर्दन , नाक और मुँह कट जाने के कारण लोग घायल और उनके मौत हो जाने की घटना हो रही है । जिससे आहत होकर और डर कर समाजवादी पार्टी के पूर्व पार्षद रविकान्त विश्वकर्मा ने अपने जान माल और गर्दन की सुरक्षा के लिये एक स्टील की विशेष गोल जालीदार नुमा सुरक्षाकवच खुद पहनकर चले। पूर्व पार्षद ने दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा से सबकी सलामति के लिये दुआ मांगी और विधवत पूजन किया । उसके बाद हाथ मे सुरक्षा संदेश और सर पर सुरक्षाकवच धारण कर गोदौलिया चौराहा होते हुवे बाबा विश्वनाथ मंदिर की ओर चलने लगे । जिसे सभी यात्रीगण उत्सुकता वश देख रहे थे और इस प्रयास की सराहना कर रहे थे। इस पहल के माध्यम से मांग की कि जितने भी चाईनीज मंझे पकड़े जा रहे हैं, उसे सर्वाधिक तौर पर नष्ट करने के लिये उसे जला दिया जाए।