सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
जज- कहां से एलएलबी की आपने, वकील- जी लॉ कॉलेज मेरठ। जज- वहां आपको किसी ने सिखाया नहीं कि कोर्ट में मीडिया रिपोर्ट को एविडेंस नहीं मानते हैं, ये पीआईएल डाली आपने। अपील को एप्पल लिख रखा इसके अंदर। हर लाइन में पांच-पांच मिस्टेक हैं आपकी। जज और वकील के ये संवाद फिल्म जॉली एलएलबी के हैं। जहां मेरठ से कानून की पढ़ाई करने पर एक तरह से मजाक बनाया जाता है।