Last Updated:
टॉलीवुड फिल्म निर्माता केदार सेलागमसेट्टी सोमवार रात दुबई के पाम जुमेराह में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. दुबई में एक पार्टी से घर लौटने के बाद कथित तौर पर 42 साल के केदार री नींद में ही मौत हो गई. 2024 में …और पढ़ें
केदार सेलागमसेट्टी साउथ के नामी प्रोड्यूसर थे.
नई दिल्ली. टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आ रही है. फिल्म निर्माता केदार सेलागमसेट्टी सोमवार रात दुबई के पाम जुमेराह में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए है. दुबई में एक पार्टी से घर लौटने के बाद कथित तौर पर उनका निधन नींद में ही हो गया. उनके निधन का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. सेलागमसेट्टी ने 42 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटी हैं.
केदार सेलागमसेट्टी के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक है. उनके निधन को लेकर उनकी फैमिली ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है. उनका निधन कैसा हुआ है. इसे लेकर भी कोई जानकारी नहीं है. केदार सेलागमसेट्टी एक पॉपुलर प्रोड्यूसर थे.
सोते-सोते हो गई मौत
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेलागमसेट्टी रविवार को दुबई में एक पार्टी में शामिल हुए, जिसके बाद वह अपने अपार्टमेंट लौट आए. अगली सुबह जब वह नहीं उठे तो पता चला कि उनका निधन हो गया है. रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से लिखा गया है, ‘टॉलीवुड प्रोड्यूसर केदार सेलागमसेट्टी का निधन हो गया है. उनका निधन कैसे हुआ, ये अभी सामने नहीं आया है.
तेलुगू फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल ने क्या कहा
तेलुगू फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल के सीनियर प्रोड्यूसर ने कहा, ‘उनकी डेथ को लेकर हमें अभी तक ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है और न ही हमें ये पता है कि उनका निधन कैसे हुआ है.’
पिछले साल ड्रग्स मामले में नाम आया था सामने
आपको बता दें कि केदार सेलागमसेट्टी 2024 में हाई-टेक सिटी के एक होटल में साइबराबाद पुलिस द्वारा पकड़े गए ड्रग्स मामले में कथित तौर पर इंवॉल्व होने को लेकर भी चर्चा में थे. पुलिस ने उनके खिलाफ ड्रग्स लेने को लेकर मामला दर्ज किया था. वो जमानत पर बाहर थे.
सुकुमार और विजय देवरकोंडा के साथ की थी बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा
केदार सेलागमसेट्टी ने सुकुमार और विजय देवरकोंडा के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा भी की थी. केदार सेलागमसेट्टी को 2024 में आई फिल्म Gam Gam Ganesha के लिए भी जाना जाता है. इस फिल्म में आनंद देवरकोंडा लीड रोल में थे. उनकी 2022 में Muthayya भी आई थी.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने केटी रामा राव की चुप्पी पर उठाए सवाल
केदार सेलागमसेट्टी के निधन के बाद, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पूर्व मंत्री केटी रामा राव की चुप्पी पर सवाल उठाया, क्योंकि निर्माता कथित तौर पर उनके काफी करीबी थे. सेलागमसेट्टी के परिवार ने अभी तक उनके आकस्मिक निधन पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
February 27, 2025, 14:15 IST