प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर बुधवार की रात करीब दो बजे चालक की झपकी ने चार परिवारों को गम में डुबो दिया। राजगढ़ के लोगों ने बताया कि तेज धमाके की आवाज उनकी नींद टूट गई। अनहोनी की आशंका में वे बाहर भागे। देखा तो दर्दनाक हादसा सामने था।
मनोज ओझा के मकान में कार घुसकर पलटी थी। राजगढ़ के रहने वाले अमित का कहना है कि धमाका ऐसा था कि लगा कहीं बम फट गया हो। घायलों को निकालने के लिए कार का शीशा तोड़ना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से सभी को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को हाइड्रा की मदद से चौकी भिजवाया।
Trending Videos
2 of 6
हादसे में क्षतिग्रस्त कार
– फोटो : अमर उजाला
छपरा बिहार के रहने वाले घायल रोहित ने बताया कि वे लोग पीछे की सीट पर सो रहे थे। गाड़ी रफ्तार में थी। अचानक धमाके के बाद उनकी आंखों के आगे अंधेरा छा गया उन लोगों को होश मेडिकल कॉलेज में ही आया।
चौकी प्रभारी भूपियामऊ वरुण सिंह का कहना है कि झपकी आने के कारण चालक अभिषेक नियंत्रण खो बैठा। रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता कार दीवार तोड़कर मकान में जा घुसी।
3 of 6
हादसे में क्षतिग्रस्त कार
– फोटो : अमर उजाला
बेकाबू कार दीवार तोड़ घर में घुसी, चार युवकों की गई जान
प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर बबुरहा मोड़ के पास मंगलवार की रात श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार महिंद्रा कार चालक को झपकी आने से बेकाबू हो गई और दीवार तोड़ते हुए एक मकान में जा घुसी। हादसे में कार सवार चार युवकों की मौत हो गई। तीन की हालत नाजुक है। मकान स्वामी भी पत्नी समेत घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, कार में सात लोग थे, जो संगम स्नान कर अयोध्या दर्शन को जा रहे थे। भुपियामऊ चौकी क्षेत्र में बबुरहा मोड़ के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर मनोज ओझा के मकान में घुस गई।
4 of 6
हादसे में घायल महिला
– फोटो : अमर उजाला
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखचे उड़ गए। कमरे में सो रहे मनोज और उनकी पत्नी रेनू भी घायल हो गईं। तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े। सभी को कार से बाहर निकालने के लिए कार के दरवाजे को तोड़ा गया। घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां तीन श्रद्धालुओं समेत कार मालिक को मृत घोषित कर दिया गया। तीन कार सवार और घर में सो रहे दंपती समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
5 of 6
हादसे में घायल महिला
– फोटो : अमर उजाला
हादसे में इनकी हुई मौत
सनाउल अंसारी उर्फ राजू (25) निवासी चैनपुर मढौरा बिहार ।