Last Updated:
अक्षय कुमार का नया भजन ‘महाकाल चलो’ विवादों में आया. पुजारियों ने शिवलिंग को गले लगाने वाले सीन पर आपत्ति जताई. अक्षय ने सफाई दी कि भगवान को माता-पिता मानकर गले लगाना गलत नहीं.
अक्षय कुमार ने विवाद पर सफाई दी है
हाइलाइट्स
- अक्षय कुमार का भजन ‘महाकाल चलो’ विवादों में आया.
- शिवलिंग को गले लगाने वाले सीन पर पुजारियों ने आपत्ति जताई.
- अक्षय ने कहा भगवान को माता-पिता मानकर गले लगाना गलत नहीं.
इस साल महाशिवरात्रि के मौके पर अक्षय कुमार का नया भजन ‘महाकाल चलो’ रिलीज हुआ था. लेकिन इसे देखने के बाद कुछ ने आपत्ति भी जताई. गाने पर पुजारियों को गाने के कुछ सीन सही नहीं लगे. इस चलते देखते ही देखते अक्षय कुमार का गाना विवादों में आ गया था. अब पहली बार गाने में शिवलिंग को गले लगाने वाले विवाद पर अक्षय कुमार ने चुप्पी तोड़ी है.
पुजारियों के एक ग्रुप हेड महेश शर्मा ने हमारी सहयोगी वेबसाइट न्यूज18 को बताया कि गाना तो अच्छा है लेकिन कुछ सीन ठीक नहीं हैं. वीडियो में अक्षय कुमार शिवलिंग को गले लगाते दिख रहे हैं जो सही नहीं है. साथ ही भस्म भी परंपरा के हिसाब से नहीं लगाई जा रही.
अक्षय कुमार ने गाने पर दिया जवाब
इस पर अक्षय कुमार ने अब रिएक्ट किया है. उन्होंने अपकमिंग फिल्म ‘कन्नप्पा’ के प्रेस मीटिंग में सफाई दी. अक्षय इस फिल्म में भगवान शिव का किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने कहा “मुझे बचपन से यही सिखाया गया है कि भगवान हमारे माता-पिता हैं. ऐसे में अगर आप अपने माता-पिता को गले लगाते हैं तो गलत क्या है? “