बीना/सोनभद्र। स्थानीय चौकी क्षेत्र के अंतर्गत प्राचीन शिव मंदिर कोहरौलिया में महाशिवरात्रि पर लगने वाले एकदिवसीय मेला में यातायात को रोकने हेतु मुख्य मार्ग के एक लेन में खड़ा किए गये ट्रैक्टर में बीना से शक्तिनगर की ओर जा रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दिया। इससे बोलेरो के बोनट बुरी तरह छत्तिग्रस्त हो गयी।
बताया जा रहा है कि बुधवार को महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेले में तेज रफ़्तार बोलेरो खड़े ट्रेक्टर में जोरदार टक्कर मार दिया। इससे एयर बैग खुल गया और ट्रैक्टर पलट गया। गनीमत रहा कि किसी प्रकार का कोई भी हाताहत नहीं हुआ। बोलेरो चालक मौके से बोलेरो लेकर मेला के तरफ भगा परन्तु घिरता देख जल्दी से बोलेरो बैक किया और वापस बीना की तरफ भागने में सफल रहा। बीना चौकी प्रभारी ने बताया कि किसी प्रकार का कोई हाताहत नहीं हुआ।