राजधानी दिल्ली में फरवरी में ही तापमान में बढ़ोतरी जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 74 सालों में सबसे गर्म फरवरी की रात दर्ज की गई. सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. आईएमडी ने कहा कि 1951 से 2025 के बीच फरवरी महीने के लिए अब तक का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान है. शुक्रवार (28 फरवरी) के लिए दिल्ली में आंधी और बारिश की संभावना जताई है. 28 फरवरी को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और 16 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
अगले 5 दिन का मौसम
स्काइमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि कि राजधानी दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी की वजह से न्यूनतम तापमान आज से फिर गिरने की संभावना है और 3 या 4 मार्च तक स्थिर रहेगा. उन्होंने कहा कि करीब 10 मार्च के बाद दिल्ली में सर्दी का मौसम खत्म हो जाएगा.
1951 से पहले के आंकड़े उपलब्ध नहीं- मौसम विभाग
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मौसम विभाग ने बताया, “सफदरजंग में आज, 27 फरवरी 2025 को न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह 1951 से 2025 के बीच फरवरी महीने के लिए अब तक का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान है.” साथ ही विभाग ने ये भी बताया कि 1951 से पहले के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं.
क्या कहते हैं पुराने आंकड़ें?
पिछले आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले फरवरी महीने में सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 25 फरवरी 2015 को 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो अब तक का दूसरा सबसे अधिक तापमान है. इसके बाद 1973 में 18.6 डिग्री सेल्सियस, 20 फरवरी 2015 को 18.5 डिग्री सेल्सियस, 1992 में 18.2 डिग्री सेल्सियस और 1988 में 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है.
आईएमडी के मुताबिक, गुरुवार को बादल छाए रहने के चलते अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य औसत से 1.1 डिग्री कम था. इससे एक दिन पहले बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस मौसम का सबसे अधिक था.
दिल्ली की एयर क्वालिटी
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम 4 बजे 215 दर्ज किया गया, जो “खराब” श्रेणी में आता है.
दिल्ली में नाम बदलना इतना आसान नहीं! BJP की मांग के बीच समझें पूरी कहानी