Snowfall: ठंड शुरू होते ही ज्यादातर लोग स्नो फॉल देखने के लिए हिल स्टेशन जाने का प्लान बनाते हैं. हालांकि, इस बार सर्दियां कुछ जल्दी खत्म हो गईं, जिस कारण कई लोग स्नो फॉल के खूबसूरत नजारे का आनंद भी नहीं ले पाए, लेकिन अगर आप अभी भी स्नो फॉल के इंतजार में बैठे हैं तो पहाड़ों पर बदल रहा मौसम आपको मायूस नहीं करेगा. आप अपनी छुट्टियों को फिर से प्लान कर सकते हैं और बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं.
बता दें, पहाड़ी इलाकों पर मौसम एक बार फिर से करवट ले रहा है. बीते दो दिनों से कई हिल स्टेशन पर बर्फबारी दर्ज की गई है, जिससे आने वाले वीकेंड में यहां फिर से पर्यटकों की भीड़ पहुंचने की संभावना है. ऐसे में हम आपको उन हिल स्टेशनों के बारे में बताएंगे, जहां आपको अभी भी स्नो फॉल देखने को मिल सकती है.
अचानक बदल गया मौसम
फरवरी खत्म होने वाली है और मार्च की शुरुआत हो रही है. इस मौसम में बर्फबारी लगभग खत्म सी हो जाती है. हालांकि, मौसम अचानक करवट ले रहा है और कई जगह बर्फबारी दर्ज की गई है. अगर आप स्नो फॉल का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आप श्रीनगर की प्लानिंग कर सकते हैं. बीते मंगलवार से श्रीनगर के निचले इलाकों और गुलमर्ग के आसपास बर्फबारी दर्ज की गई है. इसके अलावा आप पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश का भी टूर प्लान कर सकते हैं. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा में भारी बर्फबारी दर्ज की जा रही है. इसके अलावा शिमला और कुल्लू में भारी बारिश दर्ज की गई है. लाहौल स्पीति किन्नौर में तो इतनी बर्फबारी हुई है कि कई सड़क तक बंद हो गई हैं. यह बर्फबारी आगे भी जारी रहने की संभावना है.
इस तरह कर सकते हैं छुट्टियां प्लान
अगर आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ घूमने जाना चाहते हैं तो हिल स्टेशन पर बर्फबारी देखने का प्लान बना सकते हैं. अचानक बदले मौसम ने पर्यटकों के लिए खूबसूरत नजारों का भरपूर इंतजाम किया है. आप वीकेंड में छुट्टियों की प्लानिंग कर सकते हैं. शुक्रवार की रात आप हिल स्टेशन का रुख कर सकते हैं. इसके बाद आपको शनिवार और रविवार को पूरा दिन खूबसूरत नजारों के लिए मिलेगा.
यह भी पढ़ें: फ्लाइट में बच्चे के साथ सफर? जानें चेक-इन से लेकर फ्लाइट तक क्या रखें ध्यान