Saptahik Rashifal: साप्ताहिक राशिफल, सभी 12 राशियों के लिए विशेष है. 3 मार्च से आरंभ हो रहा सप्ताह मेष राशि से मीन राशि तक के लोगों के लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं आपका राशिफल (Weekly Horoscope 3)-
मेष राशि साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. यदि आप शादीशुदा हैं तो अपने गृहस्थ जीवन के लिए भी इस समय का फायदा उठाएंगे और अपने जीवनसाथी को खुश करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे. नौकरीपेशा लोगों को अपने काम का अच्छा फल मिलेगा. सप्ताह की शुरुआत में आप अपने व्यापार को तेजी देने की नई कोशिश करेंगे. खर्चों में बढ़ोतरी होने से थोड़ी चिंताएं तो बढ़ेगी लेकिन आपकी इनकम ठीक-ठाक रहेगी. विद्यार्थी और अच्छे से अपना काम करेंगे. सप्ताह के मध्य में आपको बेवजह की चिंताएं रहेंगी जिनसे आपकी सेहत बिगड़ सकती है. इनसे दूर रहने की कोशिश करें. सप्ताह के अंत में आप किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. यह यात्रा आपको किसी धार्मिक स्थान की ओर ले जाएगी.
वृषभ साप्ताहिक राशिफल
3 मार्च 2025 से आरंभ हो रहा सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा और रिश्ते में प्यार बढ़ेगा. नौकरीपेशा लोगों को मेहनत का अच्छा नतीजा मिलेगा. काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे आपका इंतजार कर रहे हैं. व्यापार कर रहे हैं तो आपको जबरदस्त लाभ के संकेत मिल रहे हैं. फिर भी आप अपने मन की इच्छा पूरी करने के लिए कुछ खर्चे कर सकते हैं जिससे सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. इनकम ठीक-ठाक रहेगी. आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. उसके लिए थोड़े चिंतित रहेंगे. विद्यार्थियों को पढ़ाई में किसी गुरु का साथ मिल सकता है और उनके निर्देशन में आप पढ़ाई को आगे बढ़ाएंगे. सेहत बिगड़ सकती है.
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. आप अपने प्रेम जीवन को बचाए रखने की पूरी कोशिश करेंगे जो कि एक कठिन दौर से गुजर रहा है. ऐसे में आपको अपने प्रिय की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है लेकिन इससे घबराएं नहीं. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन हल्की-फुल्की चुनौतियों से होकर गुजरेगा. व्यापारी वर्ग के लिए यह सप्ताह कुछ नए टेंडर प्राप्त करने के लिए आवेदन करने में सफलता दिला सकता है. खर्चे हो सकते हैं. विद्यार्थियों को पढ़ाई में और ज्यादा फोकस करने की जरूरत पड़ेगी. आपकी सेहत बढ़िया रहेगी. सप्ताह की शुरुआत में ही आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं.
कर्क साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. सप्ताह के मध्य में प्रेम जीवन खुशनुमा रहेगा. आप अपने प्रिय को कहीं खाना खिलाने या किसी अच्छी जगह घुमाने लेकर जा सकते हैं. सप्ताह की शुरूआत गृहस्थ जीवन की जिम्मेदारियों को पूरा करने से होगी. परिवार में लोगों के प्रति आप अपनी जिम्मेदारियों को समझेंगे. नौकरीपेशा लोगों के काम में मजा आएगा. अपने काम में आप एंटरटेनमेंट को भी जगह देंगे जिससे आसानी से अपने काम को पूरा कर पाएंगे. विद्यार्थियों को पढ़ाई में ध्यान लगाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी जिससे वो आसानी से अपना अध्ययन कर पाएंगे. आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा.
सिंह साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. यह एक रोमांटिक यात्रा होगी जिसमें आपको अपने दिल की बात अपने प्रिय से कहने का मौका मिलेगा. इससे आपका रिश्ता और खूबसूरत बनेगा. नौकरीपेशा लोगों को अपने काम का फायदा मिलेगा. आपकी योग्यता आपको आगे रखेगी. व्यापारी वर्ग को अपने काम में स्थिरता लाने की आवश्यकता होगी. और आपका पारिवारिक जीवन भी खुशनुमा रहेगा. आपकी इनकम बढ़ाने की दिशा में किए गए प्रयास सफल भी होंगे. विद्यार्थियों को पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए अपने कोर्स को दोबारा रिवाइज करना जरूरी होगा तथा और अधिक मेहनत की जरूरत पड़ेगी. आपकी सेहत भी बिगड़ सकती है. बेहद सावधान रहें.
कन्या साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते को लेकर काफी ईमानदार रहेंगे और अपने प्रिय से यही उम्मीद रखेंगे कि वे उनका पूरा साथ दें. इस सोच के साथ रिश्ते को खूबसूरत बनाएंगे. आपको आपके काम में कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा. वह आपके बहुत काम भी आएगा. व्यापार करते हैं तो 3 मार्च 2025 से आरंभ हो रहा सप्ताह आपको अपने काम में सही चीजों का चुनाव करने के लिए भी कह रहा है, पर यह देखें कि कहां-कहां सुधार की गुंजाइश है. इससे आपको सुखद नतीजे मिलेंगे. आपसी समझदारी से रिश्ता आगे बढ़ेगा. भाग्य का सितारा थोड़ा सा कमजोर रहेगा, इसलिए कुछ काम बनते बनते रुक सकते हैं लेकिन हिम्मत ना हारें. आने वाले समय में आपको सफलता मिलेगी. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई में जमकर मेहनत करेंगे. आपकी सेहत में सुधार होगा. ज्यादा जोश के साथ काम करेंगे.
तुला साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने समय को आनंद के साथ बिताएंगे. व्यापारी वर्ग के लिए यह सप्ताह उन्नति दायक रहेगा. अपनी कमजोरी किसी को ना बताएं वर्ना वो इसका फायदा उठा सकते हैं. पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण रहेगा. आपको खुद ही अपने लोगों का सहारा बनना चाहिए और उनसे खुलकर बात करनी चाहिए क्योंकि पिछले कुछ समय से उन्हें आपसे जो भी शिकायत रही होंगी कि आप खुलकर अपने मन की बात उनसे नहीं कर रहे हैं तो यह समय सही है. आपकी इनकम बढ़ेगी. विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए सामान्य सप्ताह है. सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा.
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए सामान्य तौर पर फलदायक रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत कुछ लेकर आया है. आप अपने जीवनसाथी के साथ शॉपिंग पर जा सकते हैं. नौकरीपेशा लोग अपने काम में सिद्ध हस्त बनेंगे और आपका काम सर चढ़कर बोलेगा. व्यापारी वर्ग अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए कुछ नए तरीकों का इस्तेमाल करेंगे. आपकी बुद्धि काम करेगी, जो आपके लिए सही नतीजे लेकर आएगी. आप अपने ज्ञान को और ऊर्जा को इनकम बढ़ाने पर लगाएंगे कि किस तरीके से आप आर्थिक तौर पर मजबूत बन सकें. आपको अपनी शिक्षा का लाभ मिलेगा. विद्यार्थियों के लिए यह समय बहुत बढ़िया रहने वाला है. पढ़ाई में अच्छे नतीजे मिलेंगे. खर्चों में थोड़ी तेजी रहेगी, इसलिए सावधानी बरतें.
धनु साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम फलदायक रहने वाला है. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहने वाला है. नौकरी में आपके संबंध वरिष्ठ अधिकारियों से महत्वपूर्ण होंगे और उनमें आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे. इससे नौकरी में सुखद परिणाम मिलेंगे. व्यापारी वर्ग के लिए सप्ताह सामान्य रहेगा. गवर्नमेंट से भी बेनिफिट होने के योग बनेंगे. बस इस दिशा में सही तरीके से प्रयास करना जरूरी होगा. आपका पूरा ध्यान अपने परिवार पर होगा और कुछ अधिक खर्च होंगे. सप्ताह की शुरुआत में हल्के-फुल्के खर्च होंगे, जो मध्य में कम हो जाएंगे. परिवार के बुजुर्गों का भी सहयोग मिलेगा और उनके आशीर्वाद से कामों में सफलता मिलेगी. विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अपनी को-करिकुलर एक्टिविटी में पार्टिसिपेट करने का मौका मिलेगा जिससे आप खुश होंगे. आपकी चिंताएं कम होंगी.
मकर साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए उत्तम फलदायक रहने वाला है. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन भी अच्छे से आगे बढ़ेगा. जीवनसाथी आप के भले के लिए और ऐसा कुछ जिससे आपको फायदा हो सके आपको बताएगा और आपको प्रेरित करेगा. कोई छोटी-मोटी पार्टी कर सकते हैं जिसमें व्यापार से जुड़े अपने खास लोगों को बुलाएंगे. सप्ताह की शुरूआत से ही आपकी इनकम में तेजी रहेगी, जो सप्ताह के मध्य में आपको खर्चे करने पर भी मजबूर करेगी. आप सप्ताह के मध्य में काफी खर्च कर सकते हैं, लेकिन फिर भी कोई परेशानी नहीं होगी. परिवार में सुख-शांति रहेगी. पढ़ाई में लगे विद्यार्थी पढ़ाई के प्रति सीरियस रहेंगे और इसलिए अच्छा परफॉर्म कर पाएंगे. सेहत मजबूत रहने से आप पूरे दिल से हर काम को करना पसंद करेंगे जिससे काम अपने आप ही ठीक हो जाएंगे.
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
3 मार्च 2025 से आरंभ हो रहा सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते को लेकर काफी खुश हो जाएंगे और आपका प्रिय भी आपके परिवार वालों से मिलने में रुचि दिखाएगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह बेहतर रहेगा. आप जितनी मेहनत करेंगे, उससे ज्यादा अच्छे नतीजे मिलेंगे, जिससे आप की बांछें खिल जाएंगी. व्यापारी वर्ग के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आपने जो पूर्व में मेहनत की है, अब उसके अच्छे नतीजे मिलेंगे. सप्ताह की शुरुआत में आप कला के क्षेत्र में हाथ आजमा सकते हैं या अपने किसी दूर बैठे दोस्त से मिलने जा सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए अपने बाकी सभी कामों को छोड़ कर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना जरूरी होगा. आपकी सेहत अच्छी रहेगी.
मीन साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह उत्तम फलदायक रहेगा. आपकी मेहनत और आपका अनुभव आपके काम आएगा. बिजनेस कर रहे लोग खास तौर पर अपने दोस्तों के कारण बिजनेस को आगे बढ़ा पाएंगे. अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा. मीठी-प्यारी बातों से अपना काम निकालने में सफल रहेंगे. विद्यार्थियों को पढ़ाई में अच्छे नतीजे मिलेंगे. सप्ताह के शुरुआत में आप मानसिक तनाव से ग्रसित हो सकते हैं. चोट लगने की आशंका है, इसलिए गाड़ी सावधानी से चलाएं.
यह भी पढ़ें- Shani Asta 2025: गोचर पहले शनि होंगे अस्त, मेष से मीन सभी 12 राशियों के जीवन पर पड़ेगा प्रभाव