Last Updated:
Movie Bypass 33: फिल्में आमतौर पर अपनी रिलीज से पहले टीजर, ट्रेलर, गाने और पोस्टरों के जरिये दर्शकों में उत्साह जगाती हैं, लेकिन ‘बाइपास 33’ के निर्माता मनोत्पल मिशाल ने एक अनोखा और असरदार तरीका अपनाया.फिल्म इं…और पढ़ें
मनोत्पल मिशाल फिल्म ‘बाईपास 33’ के निर्माता हैं.
हाइलाइट्स
- फिल्म ‘बाइपास 33’ को स्क्रीनिंग में खूब सराहना मिली.
- निर्माता मनोत्पल मिशाल ने आभार जताया.
- फिल्म युक्ति कपूर, विक्रम कोचर ने बेहतरीन अदाकारी की.
नई दिल्ली: ‘बाइपास 33’ एक सस्पेंस थ्रिलर है, जिसका निर्माण मनोत्पल मिशाल ने किया है. उन्होंने खास लोगों के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रखी. फिल्मी हस्तियों ने फिल्म की तारीफ की. निर्माता ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘यह मेरे लिए गर्व का पल है कि हमारी कड़ी मेहनत और समर्पण को इतनी शानदार प्रतिक्रिया मिली.
फिल्म निर्माता ने आगे बताया, ‘फिल्म ने जो छाप छोड़ी है, वह दर्शकों के दिलों में लंबे समय तक बनी रहेगी और हमें पूरा यकीन है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में भी वही प्रभाव डालेगी.’ फिल्मी हस्तियों की सराहना ने न केवल मिशाल का मनोबल बढ़ाया, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में उनकी मेहनत और समर्पण को एक नई दिशा भी देगी. बाईपास 33 की यह खास स्क्रीनिंग एक अहम कदम साबित हुई, जिसने फिल्म के प्रति दर्शकों के उत्साह को और अधिक बढ़ाया है.
बाईपास 33 में शानदार कलाकारों की भूमिका
फिल्म बाईपास 33 में कलाकारों ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से इसे एक यादगार अनुभव बना दिया है. फिल्म में अहम भूमिका में युक्ति कपूर, विक्रम को्चर, राहुल सिंह, पारितोष त्रिपाठी, विश्वनाथ चटर्जी और प्रियांशु सिंह ने अपने अद्वितीय अभिनय से कहानी में जान डाली है. इन कलाकारों की मेहनत से फिल्म ने न केवल दर्शकों का ध्यान खींचा, बल्कि इंडस्ट्री के जानकारों से भी तारीफ की.
राहुल सिंह ने किया है निर्देशित
फिल्म का निर्देशन राहुल सिंह ने किया है, वही संतोष पुरी और जेजे व्य्क्स ने फिल्म के संगीत को जीवंत किया, जबकि बैकग्राउंड म्यूजिक (BGM) की जिम्मेदारी एल.के. लक्ष्मीकांत ने संभाली, जिन्होंने हर सीन की भावनाओं को सही तरीके से उकेरा है. फिल्म की शूटिंग धर्मेंद्र बिस्वास और अंकुस द्वारा की गई, जिन्होंने तकनीकी रूप से बेहतरीन तरीके से फिल्म को दर्शकों तक पहुंचाने में सफल हुए.
February 27, 2025, 23:58 IST