लखनऊ/एबीएन न्यूज। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा दिनांक 09 जून, 2025 को आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में संरक्षा सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 39 रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह समारोह अपर मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती नीलिमा सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री समर्थ गुप्ता, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रजनीश श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/समन्वय श्री विकास गोयल की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
सम्मानित किए गए रेलकर्मी मुख्यतः परिचालन और यांत्रिक विभाग से संबंधित हैं, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी संरक्षित एवं सुरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित कर लखनऊ मंडल की संरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाया। उनके सतर्क और निष्ठापूर्ण कार्यों से संरक्षा मानकों में निरंतर सुधार देखा गया है।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “रेलवे में संरक्षा सर्वोपरि है। हमारे कर्मठ रेलकर्मी दिन-रात सजग रहकर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। ऐसे कर्मियों को सम्मानित करना हम सभी के लिए गर्व की बात है।” उन्होंने सभी पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।