सोनभद्र/एबीएन न्यूज। विकास खण्ड परिसर रावर्ट्सगंज में आज दिव्यांगजन चिन्हांकन शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 24 दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। साथ ही 17 दिव्यांगजनों का सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए चिन्हांकन किया गया तथा 06 दिव्यांग बच्चों को विद्यालयों में नामांकन हेतु चिन्हित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री शैलेन्द्र यादव, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र ने दिव्यांगजनों और उनके परिजनों से संवाद कर उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान कराया। उन्होंने शिविर में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों को सभी आवश्यक सुविधाएं समयबद्ध व पारदर्शी रूप से प्रदान की जाएं।
शिविर में श्रीमती विद्या देवी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, श्री उत्कर्ष सक्सेना, खंड विकास अधिकारी, श्री विनय, श्री अभय सिंह, श्री राकेश सोनकर (दिव्यांगजन कार्यालय), श्रीमती सोनी राय (खंड विकास कार्यालय) व श्रीमती आकांक्षा उपाध्याय (जिला प्रोबेशन कार्यालय) सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुंचाना और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना रहा।
OpenAI: कभी AI के क्षेत्र में भारत की तैयारियों को कहा था ‘होपलेस’, अब भारत से ही फंडिंग चाह रहे सैम ऑल्टमैन
OpenAI: कभी AI के क्षेत्र में भारत की तैयारियों को कहा था 'होपलेस', अब भारत से ही फंडिंग चाह रहे...