सिंगरौली/एबीएन न्यूज। कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए मध्य प्रदेश राज्य वन विकास निगम के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत एनसीएल की मध्य प्रदेश स्थित परियोजनाओं – अमलोरी, ब्लॉक-बी, निगाही, दुधिचुआ, जयंत एवं झिंगुरदा खदान क्षेत्र में 223.64 हेक्टेयर अधिभार भूमि पर स्थानीय प्रजातियों के 5.68 लाख पौधे लगाए जाएंगे और उनकी चार वर्षों तक देखभाल की जाएगी।
इस एमओयू पर मध्य प्रदेश राज्य वन विकास निगम की ओर से संभागीय प्रबंधक, रीवा-सीधी परियोजना मंडल श्री राकेश कोडापे तथा एनसीएल की ओर से महाप्रबंधक (पर्यावरण/वन) श्री राकेश कुमार ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर उप प्रबंधक (पर्यावरण) श्री डी.के. सैनी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
एनसीएल ने वर्ष 2025-26 में 500 हेक्टेयर भूमि पर लगभग 6 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अब तक कंपनी 2.82 करोड़ से अधिक पौधे लगा चुकी है और हरित आवरण बढ़ाने, डंप पुनर्स्थापना, पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली तथा इको पार्क निर्माण जैसे कई कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रही है।
OpenAI: कभी AI के क्षेत्र में भारत की तैयारियों को कहा था ‘होपलेस’, अब भारत से ही फंडिंग चाह रहे सैम ऑल्टमैन
OpenAI: कभी AI के क्षेत्र में भारत की तैयारियों को कहा था 'होपलेस', अब भारत से ही फंडिंग चाह रहे...