Last Updated:
0 के बाद अक्सर सेलिब्रिटी स्क्रीन पर सपोर्टिंग रोल करने लगते हैं लेकिन वहीं एक साउथ में कई ऐसे अभिनेता हैं जो ढलती उम्र में एक्शन करते दिखते हैं. यहां हम एक ऐसे ही अभिनेता के बारे में बात कर रहे हैं जो 65 की उम्र में बैक-टू-बैक फिल्में कर रहे हैं. और आज उनका 65वां जन्मदिन है.
दरअसल, 60 क्रॉस करने के बाद अगर कोई भी हीरो एक्शन स्टंट कर सकता है, लेकिन उन्हें अहा लगता है तो वो बलैया है. स्क्रीन पर बलैया यानी नंदामुरी बालकृष्ण को देखकर ही छोटे बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी को वाइब आ जाती है. फिल्म कोई भी हो, बलैया का नारा कॉमन है.

दरअसल, मौजूदा सीनियर हीरो के बीच बलैया का स्तर अलग है. जब उनकी फिल्म आती है तो माहौल सामान्य नहीं होता. खास तौर पर बच्चों को बलैया की फिल्में उतनी पसंद नहीं आतीं, जितनी हमेशा आती हैं.

ढलती उम्र में भी वे सीटियों और जयकारों से थिएटरों को हिला देते हैं. बलैया, जिसकी कभी कुछ करोड़ की मार्केट नहीं थी, अब पहले दिन 50 करोड़ रुपये कमाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है.

बलैया की असल लाइनअप को देखकर लगता है कि इसमें कोई हाइप नहीं है. आज बलैया का 65वां जन्मदिन है. इस मौके पर फिल्मी हस्तियों से लेकर राजनीतिक नेता तक अपनी शुभकामनाएं दे रहे हैं. जब बात सेलिब्रिटीज की आती है तो फैंस उनसे जुड़ी हर बात जानने में दिलचस्पी रखते हैं.

उनके शौक क्या हैं? वे क्या खाते हैं? उन्होंने क्या पढ़ा है? ऐसी बातें जानने में उनकी दिलचस्पी है. बलैया के प्रशंसक जगजाहिर हैं. इसलिए उनके प्रशंसक यह जानने में रुचि रखते हैं कि बलैया ने क्या पढ़ा है. वैसे, बलैया ने उस समय अपनी डिग्री हासिल की थी. उन्होंने हैदराबाद के निजाम कॉलेज से बैचलर ऑफ कॉमर्स में अपनी डिग्री पूरी की.

अब भले ही यह कोई बड़ी बात न हो, लेकिन… उस समय, जब वे फिल्मों में व्यस्त कलाकार थे, उन्होंने अपने पिता की इच्छा के अनुसार अपनी डिग्री पूरी की. उन्हें वास्तव में डिग्री की जरूरत नहीं थी. लेकिन… उन्होंने अपने पिता की बात का सम्मान किया और इसे पूरा किया.

बात अगर वर्कफ्रंट को लेकर करें तो फिलहाल, बलैया के हाथ में दो फिल्में हैं. वे बोयापति श्रीनु के निर्देशन में एक सीक्वल बना रहे हैं जिसका टाइटल अखंड 2 है. हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है जिसने इसके रिलीज को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.

फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी. दूसरी ओर, बलैया गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में अपनी 111वीं फ़िल्म बना रहे हैं, जिन्होंने वीरसिम्हा रेड्डी के साथ बलैया के प्रशंसकों को भरपूर भोजन दिया था.