Last Updated:
71 Years of Dharmendra-Prakash : 19 साल की उम्र में पहली शादी, फिर बिना तलाक लिए दूसरी बार प्यार में पड़कर धर्म बदलकर शादी… धर्मेंद्र की जिंदगी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. 71 साल पुराने रिश्ते की एक …और पढ़ें
धर्मेंद्र प्रकाश की एनिवर्सरी..(फोटो साभार- instagram)
हाइलाइट्स
- धर्मेंद्र-प्रकाश की शादी को 71 साल पूरे हुए.
- बॉबी देओल ने माता-पिता की फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की.
- धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी की.
71 Years of Dharmendra-Prakash : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से साल 1954 में हुई थी, जब वो महज 19 साल के थे. उस समय उन्होंने फिल्मों में कदम भी नहीं रखा था. 12 जून 2025 को इस शादी को 71 साल पूरे हो गए हैं, जो किसी भी मायने में एक मिसाल है. प्रकाश कौर हमेशा कैमरे से दूर रहीं, लेकिन उनके साथ धर्मेंद्र का रिश्ता समय की कसौटी पर खरा उतरा.
चार बच्चों के माता-पिता हैं धर्मेंद्र-प्रकाश
धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के चार बच्चे हैं- अभिनेता सनी देओल, अभिनेता बॉबी देओल, बेटियां अजीता देओल और विजेता देओल. इनमें से सनी और बॉबी बॉलीवुड में सक्रिय हैं, जबकि उनकी बेटियां लाइमलाइट से दूर हैं.