दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। दुद्धी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 स्थित स्टेशन रोड पर गैस एजेंसी के समीप फेंके गए मीट व मछली के अपशिष्ट पदार्थों से उठ रही तीव्र दुर्गंध से स्थानीय नागरिकों का जीना दुश्वार हो गया है। लगातार फैल रही इस गंध से वार्डवासियों में संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका गहराती जा रही है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि उन्होंने इस समस्या के निराकरण के लिए वार्ड के सभासद सहित नगर पंचायत के अन्य संबंधित अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
वार्डवासियों ने आरोप लगाया है कि नगर के कुछ मीट और मछली विक्रेता रात्रि के अंधेरे में अपने दुकानों से बचे अपशिष्ट पदार्थों को स्टेशन रोड के किनारे फेंक देते हैं, जो सड़कर भयंकर दुर्गंध फैलाने लगते हैं। यही नहीं, इन अपशिष्टों को खाने के बाद आवारा कुत्तों की संख्या भी बढ़ गई है, जो बच्चों को दौड़ा ले रहे हैं। लोगों ने बताया कि कई बार कुत्तों के काटने से बड़ी दुर्घटनाएं होते-होते बची हैं।
स्थानीय लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि जल्द ही नगर पंचायत द्वारा साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं कराई गई और मीट-मछली व्यवसायियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वार्डवासी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
नगर पंचायत प्रशासन से उम्मीद जताई जा रही है कि वह स्थिति की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई करेगा, जिससे आम जनजीवन सामान्य हो सके।