Last Updated:
Sushant Singh Rajput 5th Death Anniversary: सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई के अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. कुछ लोगों ने इसे आत्महत्या का मामला बताया, जबकि अन्य ने साजिश का आरोप लगाया. उनकी बहन श्…और पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत की आज 5वीं पुण्यतिथि है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @shwetasinghkirti)
मुंबई. Sushant Singh Rajput Death Anniversary: आज सुशांत सिंह राजपूत की 5वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी और भावुक नजर आईं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2 भावुक वीडियो और कई तस्वीरों वाली एक पोस्ट शेयर की है. इन वीडियो में उन्होंने अपने दिवंगत भाई और एक्टर को याद करते हुए बताया कि एसएसआर का क्या मतलब था. श्वेता ने कहा कि सुशांत आज भी हमारे दिलों में जिंदा हैं और सभी से अनुरोध किया कि उनके नाम का उपयोग करके कभी भी नकारात्मकता न फैलाएं. उन्होंने ये भी कहा कि सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट जमा करवा दी है. वह इसे समझने की कोशिश कर रहे हैं.
श्वेता ने अपने दिवंगत भाई को याद करने के लिए कुछ पुरानी तस्वीरें भी साझा कीं. एक तस्वीर में अभिनेता अपने पिता के साथ समय बिता रहे थे. एक अन्य तस्वीर में श्वेता उनके साथ सेल्फी ले रही थीं. उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में भी वही बातें लिखीं जो उन्होंने वीडियो में कही थीं. “आज भाई की 5वीं पुण्यतिथि है, 14 जून 2020 को उनकी मृत्यु के बाद से बहुत कुछ हो चुका है. अब सीबीआई ने अदालत में रिपोर्ट जमा कर दी है और हम इसे प्राप्त करने की प्रक्रिया में हैं. लेकिन आज मैं कहना चाहती हूं कि चाहे कुछ भी हो जाए, दिल मत हारो और भगवान या अच्छाई पर विश्वास मत खोओ.”