बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जवाहर नगर घरसड़ी में मंगलवार की दोपहर ओवरबर्डन (ओबी) कार्य से जुड़ी कंपनी चेन्नई राधा स्वामी के प्रतिनिधियों और क्षेत्रीय विस्थापित नेताओं के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कंपनी में विस्थापितों की निःशुल्क भर्ती प्रक्रिया को लेकर गहन मंथन किया गया।
बैठक में उपस्थित विस्थापित नेताओं ने स्पष्ट किया कि जैसे खड़िया परियोजना में ओबी कंपनी कलिंगा द्वारा विस्थापितों के साथ दुर्व्यवहार और न्याय से वंचित रखने की घटनाएं हुईं, वैसा बीना परियोजना में नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंपनी को पहली प्राथमिकता स्थानीय विस्थापितों को देनी होगी और किसी भी प्रकार का मनमाना रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नेताओं का कहना था कि उनकी नीति और नियत स्पष्ट है – कि सौ प्रतिशत रोजगार अवसर विस्थापितों और प्रभावित परिवारों को ही मिलना चाहिए। किसी भी बाहरी व्यक्ति को विस्थापितों के अधिकारों पर कब्जा करने नहीं दिया जाएगा।

बैठक के बाद, खड़िया परियोजना में पूर्व में हुए धरना प्रदर्शन के दौरान मुकदमा झेलने वाले लोगों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। यह प्रतीकात्मक स्वागत उनके संघर्ष को मान्यता देने के रूप में किया गया।
इस बैठक में अरविंद दुबे, सत्य प्रकाश, राज दुबे, राकेश तिवारी, राधेश्याम दुबे (मुन्नू दुबे), रोहित भारती सहित दर्जनों विस्थापित और क्षेत्रीय लोग शामिल हुए।