बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। एनसीएल की कृष्णशिला परियोजना में पिछले दस वर्षों से संविदा पर सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत कर्मी मंगलदेव ने सीएमपीएफ भुगतान में अनावश्यक देरी को लेकर प्रबंधन के खिलाफ धरना व अनशन पर जाने की चेतावनी दी है।
मंगलदेव, पुत्र स्व. रामसनेही, निवासी ग्राम भटनी खास, पोस्ट नोनापार, थाना भटनी, जनपद देवरिया, ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2014 से जून 2023 तक लगातार एनसीएल कृष्णशिला परियोजना में डिजिआर के अंतर्गत सेवाएं दीं। सेवा के दौरान उनके वेतन से नियमित रूप से सीएमपीएफ (Coal Mines Provident Fund) की कटौती की गई, लेकिन अब 6 माह से जयंत स्थित सीएमपीएफ कार्यालय और परियोजना कार्यालय के चक्कर लगाने के बावजूद भी उन्हें भुगतान नहीं किया गया है।
मंगलदेव ने अपने पत्र में लिखा है कि घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। सीएमपीएफ की राशि उनके और उनके परिवार के लिए जीवन रेखा बन चुकी है, लेकिन प्रबंधन की उदासीनता के चलते उन्हें मानसिक और आर्थिक यातनाएं झेलनी पड़ रही हैं।
मंगलदेव ने कृष्णशिला परियोजना के महाप्रबंधक को एक पत्र सौंपते हुए चेताया है कि यदि एक सप्ताह के भीतर सीएमपीएफ का भुगतान नहीं किया गया, तो वह 23 जून से महाप्रबंधक कार्यालय, कृष्णशिला परियोजना के मुख्य द्वार पर धरना और अनशन शुरू करेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस कदम की पूरी जिम्मेदारी परियोजना प्रबंधन की होगी।