गोरखपुर/एबीएन। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सतीश कुमार ने 19 जून को गोरखपुर का दौरा कर स्टेशन परिसर, क्रू लॉबी और एकीकृत क्रू रनिंग रूम का गहन निरीक्षण किया। उनके साथ पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सुश्री सौम्या माथुर, लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्रू लॉबी में सीएमएस हॉल, क्रू काउंसलिंग कक्ष, एफएसडी/वीएचएफ रूम और सेमिनार हॉल का भी जायजा लिया। इसके अलावा अत्याधुनिक लोको पायलट रनिंग रूम की सुविधाओं की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि लोको पायलट रेलवे की रीढ़ हैं और उनके लिए उच्च स्तरीय सुविधाएं जरूरी हैं।
श्री सतीश कुमार ने गोरखपुर जंक्शन के पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए बताया कि लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत से गोरखपुर स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है। इस योजना में रूफ प्लाजा, विशाल प्रतीक्षालय, फूड कोर्ट, खुदरा दुकानें, बच्चों के लिए खेल क्षेत्र और दिव्यांगजन के लिए लिफ्ट, रैंप और ब्रेल साइनेज जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
उन्होंने स्टेशन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की प्रशंसा की और समयबद्ध व पारदर्शी ढंग से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। श्री कुमार ने यह भी कहा कि गोरखपुर जंक्शन, जो विश्व का दूसरा सबसे लंबा प्लेटफॉर्म है, जल्द ही यात्री सुविधाओं में भी अग्रणी बनेगा।
पत्रकार वार्ता में श्री सतीश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश को 2025-26 के रेल बजट में ₹19,858 करोड़ का आवंटन किया गया है, जो 2009-2014 के औसत बजट से 18 गुना अधिक है। उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 1,300 से अधिक स्टेशनों को पुनर्विकसित किया जा रहा है, जिनमें यूपी के 157 स्टेशन शामिल हैं।
उन्होंने जानकारी दी कि 20 जून को गोरखपुर को पाटलिपुत्र से चलकर मुजफ्फरपुर और नरकटियागंज के रास्ते आने वाली दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस मिलेगी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

श्री कुमार ने कई नई रेल लाइन परियोजनाओं का भी उल्लेख किया, जिनमें खलीलाबाद-बहराइच, दोहरीघाट-सहजनवा और आनंदनगर-घुघुली शामिल हैं। उन्होंने बताया कि डोमिनगढ़-गोरखपुर-कुसम्ही सेक्शन की तीसरी लाइन चालू कर दी गई है और अन्य परियोजनाएं भी तेज़ी से पूरी की जा रही हैं। उन्होंने तराई क्षेत्र में मीटर गेज से ब्रॉड गेज में रूपांतरण कार्य की भी जानकारी दी।

दौरे के अंत में श्री सतीश कुमार ने रेलवे कर्मचारियों और यूनियन प्रतिनिधियों से मुलाकात की। कर्मचारियों ने वेतन, पदोन्नति, कार्यस्थल सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े मुद्दे उठाए। श्री कुमार ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए समाधान का आश्वासन दिया। यूनियनों ने भी इस संवाद को सकारात्मक बताते हुए रेलवे के विकास में सहयोग का भरोसा जताया।