लखनऊ/एबीएन। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडलीय चिकित्सालय (इंडोर हॉस्पिटल) में आज एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य समाज में सेवा भावना को प्रोत्साहित करना और जरूरतमंदों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना रहा।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संगीता सागर द्वारा की गई, जबकि के.जी.एम.यू. मेडिकल कॉलेज, लखनऊ के रक्त आधान विभाग की संकाय प्रभारी डॉ. तूलिका चंद्रा (एम.डी.) के निर्देशन में शिविर का संचालन किया गया।
शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा एवं उत्तर रेलवे, लखनऊ की महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती निरुपमा वर्मा द्वारा किया गया।

उन्होंने रक्तदान को मानवता की सेवा का प्रतीक बताते हुए कहा कि “यह एक ऐसा पुण्य कार्य है जो न केवल एक जीवन बचाता है बल्कि समाज में सहयोग और संवेदना की भावना को भी सशक्त करता है।”

शिविर में कुल 31 रेलवे कर्मचारियों और स्काउट एवं गाइड सदस्यों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस आयोजन में अपर मंडल रेल प्रबंधक, चिकित्सा अधिकारीगण, पैरा मेडिकल स्टाफ एवं विभिन्न रेलवे यूनियनों के पदाधिकारियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि रेलवे सिर्फ यातायात सेवा ही नहीं, बल्कि सामाजिक ज़िम्मेदारियों को भी बखूबी निभा रहा है।