लखनऊ/एबीएन। जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) अकादमी, लखनऊ में 19 जून को उप निरीक्षक/कैडेट तथा आरक्षी प्रशिक्षुओं की दीक्षांत परेड का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर अपर महानिदेशक/रेसुब श्री शरत चन्द्र पाढ़ी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अकादमी परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। दीक्षांत परेड के दौरान श्री पाढ़ी ने 08 माह की कठिन प्रशिक्षण अवधि पूरी कर चुके 17 उप निरीक्षक कैडेट और 2 आरक्षी प्रशिक्षुओं को रेलवे सुरक्षा बल की परंपरा अनुसार निष्ठा की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि इन नवप्रशिक्षित अधिकारियों को भारतीय रेलवे की सुरक्षा से संबंधित भीतरी और बाहरी विषयों में व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया है, जिससे वे आगामी जिम्मेदारियों के लिए पूर्णतः सक्षम हैं।
इस अवसर पर विभिन्न उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित भी किया गया। जिसमें श्री कुलदीप सिंह (उप निरीक्षक कैडेट) को “सर्वश्रेष्ठ बहिरंग”, श्री शेखर सुमन (उप निरीक्षक कैडेट) को “सर्वश्रेष्ठ अंतरंग” एवं “ऑलराउंड बेस्ट”, श्री दीपक दूबे (उप निरीक्षक कैडेट) को “परेड कमांडर” के रूप में प्रमाण पत्र,है।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सभी प्रशिक्षुओं को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और उन्हें अपने कर्तव्यों को उच्च व्यावसायिकता और करुणा के साथ निभाने के लिए प्रेरित किया।

समारोह के दौरान आरपीएफ की कमांडो यूनिट CORAS द्वारा रेलवे यात्रियों की सुरक्षा विषय पर एक विशेष डेमोंस्ट्रेशन प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त, रेल सैनिक पत्रिका का विमोचन भी किया गया।

महानिरीक्षक-सह-निदेशक, आरपीएफ अकादमी लखनऊ द्वारा अकादमी की वर्तमान प्रशिक्षण गतिविधियों की प्रस्तुति दी गई और राष्ट्रीय रेल सुरक्षा संग्रहालय (National Museum of Railway Security) का भी दौरा कराया गया।

समारोह के समापन पर भोज (बड़ा खाना) और अकादमी की बैंड टीम द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति आयोजित की गई। इस गरिमामयी अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, लखनऊ श्री सुनील कुमार वर्मा, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रायबरेली श्री रमेश चन्द्र, RDSO और IRTMS के प्रतिनिधि तथा कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।