सोनभद्र/एबीएन। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, दुद्धी में आज ‘विश्व सिकल सेल दिवस’ के अवसर पर एक वृहद स्वास्थ्य एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजीव कुमार गोंड, समाज कल्याण राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार थे। विशिष्ट अतिथियों में श्री नन्दलाल गुप्ता (जिला अध्यक्ष, भाजपा), जागृति अवस्थी (मुख्य विकास अधिकारी), डा. अश्विनी कुमार (मुख्य चिकित्साधिकारी, सोनभद्र), श्री कमलेश मोहन (चेयरमैन, नगर पंचायत दुद्धी), एवं अन्य गणमान्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं अतिथि स्वागत से हुई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने सिकल सेल एनीमिया की गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह एक अनुवांशिक रक्त विकार है, जो विशेष रूप से जनजातीय समुदाय में अधिक पाया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 जुलाई 2023 को इस अभियान की शुरुआत मध्य प्रदेश के शहडोल से की गई थी, जिसका उद्देश्य वर्ष 2047 तक भारत को सिकल सेल मुक्त बनाना है।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि जनपद सोनभद्र में अब तक 360,950 व्यक्तियों का सिकल सेल परीक्षण किया जा चुका है, जिसमें 23 पॉजिटिव मामले पाए गए। इन मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, दुद्धी से हाइड्रॉक्सीयूरिया दवा व ब्लड ट्रांसफ्यूजन की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा दी जा रही है।

कार्यक्रम में सिकल सेल कार्ड वितरण, ब्लड डोनेशन कैम्प, और काउंसलिंग सत्र का भी आयोजन हुआ। विशिष्ट अतिथियों ने सिकल सेल बीमारी से बचाव हेतु पूर्व विवाह जांच, निःशुल्क इलाज और सामुदायिक सहभागिता पर बल दिया। इस अवसर पर थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों को निःशुल्क ब्लड भी वितरित किया गया।

प्रगति फाउंडेशन की ओर से श्री नीरज गुप्ता (13 बार रक्तदान) और श्रीमती मीरा यादव (4 बार रक्तदान) ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के अंत में चेयरमैन श्री कमलेश मोहन ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।