सोनभद्र/एबीएन। जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने 21 जून को आयोजित होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में योग कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य, बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” की भावना के साथ ग्यारहवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जनपद में वृहद स्तर पर मनाया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम प्रातः 6:00 बजे, अबाड़ी स्थित पिकनिक स्पॉट पर आयुष विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रभारी मंत्री श्री रविन्द्र जायसवाल तथा मंडलायुक्त विंध्याचल मिर्जापुर श्री बालकृष्ण त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि योग का अभ्यास योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में किया जाना चाहिए, ताकि इसका अधिकतम लाभ प्राप्त किया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि योग आत्म-जागरूकता, आत्म-सम्मान और आत्म-विश्वास को भी सुदृढ़ करता है।
विशिष्ट स्टेडियम तियरा, अमृत सरोवर, ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों एवं जनपद के चिन्हित प्रमुख स्थलों पर भी योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।