Last Updated:
ओटीटी पर एक से बढ़कर एक कंटेंट वाली फिल्म और सीरीज है. ऑडियंस के बीच सस्पेंस-थ्रिलर और हॉरर-साइकोलॉजिकल फिल्में और सीरीज पसंद भी कर रहे हैं. कई फिल्में और सीरीज डायरेक्ट या फिर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने का हफ्तों-महीनों बाद ओटीटी पर रिलीज होती हैं.
यहां हम आपको एक ऐसी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म बता रहे हैं, जिसे देखकर आप दिल दहल जाएगा और दिमाग पूरी तरह से हिल जाएगा. खास बात है कि इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.6 है. इसमें कोई हीरो नहीं है, बल्कि 3 बड़ी और टॉप एक्ट्रेस हैं. खास बात है इसका क्लाइमैक्स, जो आपको चौंका देता है. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर/यूट्यूब वीडियोग्रैब)

इस फिल्म का नाम ‘ऑ’ है. फिल्म काली नाम की एक लड़की की कहानी है. काली का किरदार पैन इंडिया एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने निभाया है. काली एक मल्टीपल पर्सनैलिटी डिसॉर्डर से पीड़ित है. काली को मेमोरी लॉस होता है. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर/यूट्यूब वीडियोग्रैब)

फिल्म की शुरुआत एक शख्स से होती है, जो टाइम ट्रैवल मशीन बनाकर पीछे जाकर अपने माता-पिता से मिलना चाहता है, जो उनसे पहले कभी नहीं मिले थे. ऐसे ही मीरा नाम की एक महिला ड्रग एडिक्ट है. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर/यूट्यूब वीडियोग्रैब)

मीरा एक रेस्तरां में काम करती है और अपने बॉयफ्रेंड शुगर के साथ मिलकर एक अमीर इन्वेस्टर के पैसे चुराने की साजिश रचती है. मीरा को रेस्तरां में एक पेड़ के अंदर एक हार मिलता है और वह उसे अपने लिए ले लेती है. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर/यूट्यूब वीडियोग्रैब)

फिल्म की कहानी मानसिक बीमारी, दुर्व्यवहार, सेक्स और सेक्सुएलिटी से जुड़ी है. फिल्म में होमो सेक्सुअल के कॉन्सेप्ट भी दिखाया गया है. यह तेलुगु में बनी पहली फिल्म है, जिसमें इस तरह के दो महिलाओं के प्यार और रिलेशनशिप को दिखाया गया है. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर/यूट्यूब वीडियोग्रैब)

‘ऑ’ मोक्ष, राधा, मीरा, कृष, नल, शिव, योगी और पार्वती नाम के किरदारों की अलग-अलग और हैरान कर देने वाली कहानियां दिखाई जाती है. लेकिन क्लाइमैक्स में पता चलता है कि ये सब काली कोरी कल्पानाएं मात्र थी. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर/यूट्यूब वीडियोग्रैब)

ये किरदार उसकी लाइफ के अलग-अलग बुरे दौर की झलक को दिखाते हैं. जब उसे अपनी बीमारी बोझ लगती है, तो वह अपनी इन कल्पानाओं को खत्म करने के लिए आत्महत्या कर लेती है. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर/यूट्यूब वीडियोग्रैब)

साल 2018 में आई इस फिल्म को नैचुरल स्टार नानी ने प्रोड्यूस किया था और इसके डायरेक्टर प्रशांत वर्मा है. फिल्म में नित्या मेनन और रेजिना कासांद्रा भी अहम रोल में हैं. इसके अलावा ‘गोलमाल’ वाले मुरली शर्मा का भी खास रोल है. फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर/यूट्यूब वीडियोग्रैब)