सोनभद्र/एबीएन। पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीना के निर्देशन में जनपद में अवैध खनन और परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना ओबरा पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।
थाना ओबरा क्षेत्र के बग्घानाला चेकिंग पॉइंट पर पुलिस व खनन विभाग की टीम द्वारा एक 16 चक्का ट्रक (UP64BT 8036) को रोककर चेक किया गया। जांच में ट्रक में 35.00 घन मीटर अवैध डोलो स्टोन गिट्टी पाई गई, जो ओवरलोड थी और बिना वैध परिवहन प्रपत्र के लाई जा रही थी।
वाहन चालक कृष्णानंद मौर्य, निवासी ढोढनपुर, थाना चकिया, जनपद चंदौली को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। वाहन के मालिक का नाम अज्ञात है, जबकि रामचन्द्र अग्रहरी, निवासी डाला बाजार, थाना चोपन, सोनभद्र, जो कि बाला जी स्टोन प्रोडक्ट, बघमनवा बिल्ली मारकुंडी के मालिक हैं, के विरुद्ध भी अभियोग पंजीकृत किया गया है।
सर्वेक्षक, खनिज विभाग सोनभद्र श्री योगेश शुक्ला की तहरीर पर थाना ओबरा में मु0अ0सं0 134/2025 के तहत निम्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। धारा 303(2), 317(2) – बीएनएस, उत्तर प्रदेश उपखनिज परिहार नियमावली 2021 के नियम 3(1), 58, 72(1), धारा 4/21 – खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957, धारा 3 – सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, 1984
गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस और खनन विभाग की यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियों पर सख्ती से अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।