Yogini Ekadashi 2025: हिंदू पंचांग के मुताबिक आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी कहा जाता है. भगवान विष्णु को समर्पित ये व्रत करने से व्यक्ति के जीवन में सभी तरह के पापों का नाश हो जाता है. इसके साथ ही उसे भगवान विष्णु की विशेष कृपा भी प्राप्त होती है. इस साल योगिनी एकादशी का व्रत 21 जून 2025 शनिवार को रखा जाएगा. इस दिन कुछ काम करने की मनाही है.
हिंदू धर्म में योगिनी एकादशी का महत्व काफी अहम होता है. इस दिन व्रत का पूर्ण फल प्राप्त करने के लिए भूलकर भी कुछ कामों को नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से व्रत का फल सफल नहीं माना जाता है. योगिनी एकादशी का व्रत करने से सभी तरह के दुखों का नाश होने के साथ ही व्यक्ति मृत्यु के पश्चात मोक्ष को प्राप्त होता है. आइए जानते हैं इस दिन किन कामों को करने से बचना चाहिए?
योगिनी एकादशी 2025 के मौके पर इन गलतियों को करने से बचें
इस साल योगिनी एकादशी का व्रत 21 जून 2025 पड़ा है. ऐसे में शनिवार का ये दिन बेहद खास है. योगिनी एकादशी के मौके पर भूलकर भी कुछ गलतियां नहीं करनी है, वरना कभी भी आपके घर में लक्ष्मी जी प्रवेश नहीं करेगी. योगिनी एकादशी के मौके पर भूलकर भी चावल नहीं बनाना चाहिए. इस दिन ना घर में चावल बनाएं और न ही खाएं. जिस भी घर में योगिनी एकादशी के मौके पर चावल पकाया जाता है, वहां हमेशा आर्थिक तंगी बनी रहती है.
योगिनी एकादशी के मौके पर दूसरी सबसे बड़ी गलती जो नहीं करनी है, वो है घर वालों के साथ लड़ाई झगड़े. 21 जून को भूलकर भी घर में किसी भी सदस्य के साथ लड़ाई झगड़ा नहीं करें. ऐसा करने पर मां लक्ष्मी उस घर से नाराज हो जाती है. मां लक्ष्मी के नाराज होने पर आपको आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
योगिनी एकादशी पर करें ये उपाय
21 जून 2025 शनिवार के दिन काले और नीले रंग के वस्त्र भी पहनने से बचें. जो लोग इस दिन इन रंगों के वस्त्र पहनते हैं, उन्हें पैसों से संबंधित समस्या का सामना करना पड़ सकता है. योगिनी एकादशी के मौके पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शाम के समय देसी घी के दीपक में काली मिर्च डालकर जलाना चाहिए. इन उपायों को करने से मां लक्ष्मी का घर में वास होता है. और कभी भी आपको आर्थिक चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.