नई दिल्ली: देश में आज दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. सभी ने इस खास फेस्टिवल को लेकर अपनी-अपनी प्लानिंग की हुई है. वहीं टेलीविजन सीरियल ‘अटल’ में कृष्णा देवी वाजपेयी की भूमिका निभा रही एक्ट्रेस नेहा जोशी ने भी दिवाली को लेकर अपनी कुछ खास प्लानिंग अपने फैंस के साथ शेयर की है और दिवाली से जुड़ी अपने बचपन की यादों के बारे में बताया है.
नेहा जोशी लोकल कारीगरों से हाथ से पेंट किए गए दीये मंगवाकर पर्यावरण के प्रति जागरूक रहकर दिवाली को खास बना रही हैं. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘दिवाली हमेशा से मेरे दिल में एक खास जगह रखती है. हम महाराष्ट्रीयन परंपराओं को अपनाते हुए घर पर पहले से ही तैयारी शुरू कर देते हैं. एक प्रिय अनुष्ठान सुबह-सुबह अभ्यंग स्नान (तेल से स्नान) है, जिसे उत्सव से पहले शरीर को शुद्ध करने के लिए किया जाता है. हम देवी लक्ष्मी का स्वागत करने के लिए घर के चारों ओर दीये भी जलाते हैं, जिससे गर्मी और रोशनी आती है.’
प्रकृति के साथ नहीं करना चाहतीं समझौता
एक्ट्रेस पर्यावरण को लेकर बेहद ही जागरूक हैं. उन्होंने इस दिवाली पर आतिशबाजी के बजाय पारंपरिक मिट्टी के दीयों का विकल्प चुना है. उन्होंने कहा, ‘इस साल मैंने लोकल आर्टिस्टों से हाथों से पेंट किए गए दीये मंगवाए हैं और पर्यावरण के प्रति जागरूक रहते हुए उनका सपोर्ट किया है. मेरे लिए दिवाली हमारे भीतर के प्रकाश को दर्शाती है और खुशी फैलाने के साथ-साथ नेचर से समझौता नहीं होना चाहिए.’
दिवाली से जुड़ी हैं बचपन की खास यादें
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘त्योहार की खास इसका स्वादिष्ट महाराष्ट्रीयन व्यंजन हैं. मुझे पूरन पोली, शंकरपाली और चिवड़ा जैसे पारंपरिक व्यंजन बनाना बहुत पसंद है. ये घर पर बने व्यंजन बचपन की यादें ताजा करते हैं, जिससे यह उत्सव और भी खास हो जाता है. इन्हें परिवार और दोस्तों के साथ साझा करना मुझे बहुत खुशी देता है.’ बता दें कि ‘अटल’ दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन के अनकहे पहलुओं को दर्शाता है. टेलीविजन शो अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन को उजागर करता है और उन घटनाओं, आस्थाओं और चुनौतियों पर प्रकाश डालता है, जिन्होंने उन्हें एक नेता के रूप में ढाला.
Tags: Tv actresses
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 10:47 IST