Bareilly News: बरेली जिले में दिवाली के दिन अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में किशोर समेत चार लोगों की मौत हो गई। इससे त्योहार पर इनके परिवारों में कोहराम मच गया।
{“_id”:”672460451cb8dee4a80dd06a”,”slug”:”three-people-including-teenager-died-in-road-accidents-on-diwali-in-bareilly-2024-11-01″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bareilly News: दिवाली पर सड़क हादसों में किशोर समेत चार की मौत, मातम में बदलीं त्योहार की खुशियां”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
बरेली के थाना सीबीगंज क्षेत्र के तिलियापुर गांव निवासी शैंकी और दिलीप की सड़क हादसे में मौत हो गई। 16 वर्षीय शैंकी के पिता ख्यालीराम ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर शैंकी अपने पड़ोस के रहने वाले 20 वर्षीय दिलीप के साथ साइकिल से पटाखे और घर का सामान लेने के लिए फतेहगंज पश्चिमी की तरफ जा रहा था। हाईवे पर राधा कृष्ण मंदिर के पास तेज रफ्तार कैंटर ने रोड क्रॉस करते समय इनकी साइकिल को टक्कर मार दी। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस में कैंटर कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। दिवाली के दिन हादसे में मौत की जानकारी जब दोनों मृतक के परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं। शैंकी कक्षा 12 का छात्र था। चार-भाई दो बहनों में वह तीसरे नंबर का था। दिलीप पांच भाई बहनों में दूसरे नंबर का था। उसकी मां गीता देवी का बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- Budaun Road Accident: हादसे में खत्म हो गया पूरा परिवार, बरेली के दंपती और उनके बच्चों समेत छह की मौत
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को लंच तक तीन विकेट 92...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio