Diwali 2024 Date: दिवाली इस साल दो दिन मनाई जा रही है. कई लोगों ने 31 अक्टूबर 2024 को लक्ष्मी पूजन किया, वहीं कुछ 1 नवंबर को दिवाली मना रहे हैं. पंचांग के अनुसार दोनों ही दिन कार्तिक अमावस्या तिथि है, लक्ष्मी पूजन प्रदोष काल में करना चाहिए, लेकिन 1 नवंबर को प्रदोष काल लगते ही अमावस्या तिथि समाप्त हो जाएगी, ऐसे में आज जो लोग दिवाली मना रहे हैं वो लक्ष्मी पूजन किस मुहूर्त में करें यहां जानें.
कार्तिक अमावस्या 2024 तिथि (Kartik Amavasya 2024 Tithi)
अमावस्या तिथि प्रारम्भ – 31 अक्टूबर 2024, दोपहर 03:52
अमावस्या तिथि समाप्त – 1 नवंबर 2024, शाम 06:16
1 नवंबर को दिवाली पूजन का मुहूर्त (Diwali Puja 2024 Muhurat)
1 नवंबर को दिवाली पर सूर्यास्त से 48 मिनट आगे और पीछे का समय ही दिवाली पूजन के लिए उत्तम रहेगा.
- घर में लक्ष्मी पूजा – शाम 04:13 – शाम 05:36
- ऑफिस में लक्ष्मी पूजा – आज 1 नवंबर को दुकानों और प्रतिष्ठानों में दिवाली पूजन का मुहूर्त शाम 4 बजकर 14 मिनट से शाम 5 बजकर 35 मिनट तक उत्तम रहेगा.
लक्ष्मी पूजा के लिए स्थिर लग्न सबसे अच्छा माना जाता है, लेकिन 1 नवंबर को स्थिर लग्न प्राप्त नहीं हो रहा है. ऐसा माना जाता है कि, अगर स्थिर लग्न के दौरान लक्ष्मी पूजा की जाये तो लक्ष्मीजी घर में ठहर जाती है.
दिवाली पर लक्ष्मी पूजा कैसे करें (Diwali Puja vidhi)
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां लक्ष्मी का निवास कमल पर होता है. लक्ष्मी पूजा में कमल का फूल अर्पित करने से देवी प्रसन्न होती हैं और भक्त को धन-वैभव की प्राप्ति होती है, इस दिन घर में गोमती चक्र जरुर स्थापित करें.
साथ ही चांदी के सिक्कों की पूजा कर उन्हें तिजोरी में रखें, इससे घर में धन लक्ष्मी का वास होता है. पैसों की कमी नहीं होती. दिवाली की रात दीपक को पूर्व दिशा की मुख करके रखें. ये शुभ होता है. वहीं लक्ष्मी जी को कमलगट्टा, धनिया आदि अर्पित करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.