क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) एनटीपीसी लिमिटेड नें किया शुभारंभ। मेला प्रांगण को सजाया गया आकर्षक विद्युत साज-सज्जा के साथ
सिंगरौली/सोनभद्र। थाना विंध्यनगर परिक्षेत्र में स्थित एनटीपीसी विंध्याचल का बहुप्रतीक्षित सुहासिनी संघ का दो दिवसीय स्वर्णोत्सव शरद मेला का शुभारंभ दिनांक 30 नवंबर 2024 को परियोजना के नेताजी सुभाषचंद्र बोस लेक पार्क में भव्य रूप से किया गया। “हमारी धरती, हमारा भविष्य” की थीम पर आयोजित इस मेले का उदघाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) एनटीपीसी लिमिटेड एन.एस.राव एवं अध्यक्षा (उत्तरा महिला समिति) विजया राव द्वारा किया गया।
यह शानदार आयोजन ई.सत्य फणि कुमार, कार्यकारी निदेशक (विंध्यनगर) के नेतृत्व और सरोजा फणि कुमार, सुहासिनी संघ की अध्यक्षा की मार्गदर्शन में हुआ। यह कार्यक्रम संस्कृति, समुदाय और समरसता का सुंदर मिश्रण था, जिसने सभी उपस्थित अतिथियों पर गहरी छाप छोड़ी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एन.एस.राव, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर), एनटीपीसी लिमिटेड और विजया राव, उत्तर महिला क्लब की अध्यक्षा इस कार्यक्रम में शामिल हुई। साथ ही उत्तर क्षेत्र मुख्यालय से समीरन सिन्हा रे, क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रमुख (उत्तर) और संगीता सिन्हा रे, वरिष्ठ सदस्य (उत्तर महिला क्लब) भी उपस्थित रहीं।
साथ ही इस आयोजन में राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख (सिंगरौली), पियूषा अकोटकर, वानिता समाज की अध्यक्षा, पंकज मेदिरत्ता, परियोजना प्रमुख (रिहंद), अनिता मेदिरत्ता, अध्यक्षा, वर्तिका महिला मंडल, एम.वी.रेड्डी, पूर्व क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (माइनिंग, शिव कुमार कुमावत, उप कमांडेंट (सीआईएसएफ, विंध्यनगर) और स्वाती कुमावत भी उपस्थित रही।
एनटीपीसी विंध्याचल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए, जिनमें मुख्य समन्वयक डॉ.बी.सी. चतुर्वेदी, मुख्य महाप्रबंधक (चिकित्सा), और सरिका चतुर्वेदी, सुहासिनी संघ की उपाध्यक्षा प्रमुख रूप से शामिल रही। इसके अतिरिक्त, एनटीपीसी विंध्याचल के विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारियों ने भी इस आयोजन को सफल बनाने में अपना अपना योगदान दिया।
सर्वप्रथम मेले की शुरुआत एक छोटे से पूजा समारोह से हुई, जिसके बाद सीएसआर के अंतर्गत विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल और कंबल वितरित किए गए। तत्पश्चात सभी अतिथियों ने केक काटकर और हवा में गुब्बारे छोड़े।
इसके बाद मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य अतिथियों ने मेले के विभिन्न स्टॉल्स, जैसे गेम्स, पीआर और पी एंड एस स्टॉल्स का भी दौरा किया गया, जहां उन्हें विंध्यनगर समुदाय की रचनात्मकता और उत्साह देखने को मिला।
संस्कृतिक कार्यक्रम ने शाम को और भी शानदार बना दिया, जिसमें नन्हे बच्चों द्वारा स्वागत गीत, समूह गान, और सुहासिनी संघ, बाल भवन और स्थानीय स्कूलों के बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण डीपीएस विंध्यनगर के छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नाटक था, जो एनटीपीसी की यात्रा को दर्शाता था। इस कार्यक्रम में कुल 119 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने सतत भविष्य की उम्मीद का चित्रण किया।
इस मेले में हजारों लोग विंध्यनगर टाउनशिप के लेक पार्क क्षेत्र में जमा हुए, जहाँ वे मेले के रंग-बिरंगे माहौल का आनंद ले रहे थे। इस कार्यक्रम को एनटीपीसी विंध्याचल के नगर अनुरक्षण, मानव संसाधन, आई टी एवं विभिन्न विभागों की मदद से इस आयोजन को शानदार तरीके से निष्पादित किया गया, जिससे यह समारोह पूरी तरह से सफल रहा।
स्वर्णोत्सव मेला 2024 एक उत्सव था जो संस्कृति, समावेशिता और सततता का प्रतीक बनकर उभरा। यह आयोजन समुदाय में जुड़ाव और उत्सव की भावना को बढ़ावा देने का एक बेहतरीन उदाहरण था।