बीना/सोनभद्र। आल इंडिया एससी/एसटी/बीसी के एम्प्लाईज को ऑर्डिनेशन कौसिल के बीना एवं कृष्णशीला परियोजना के कार्यकारिणी गठन के लिए बैठक की गयी जिसमे विभिन्न पदों पर कर्मियों को चयनित किया गया।
कौन्सिल ने कृष्णशीला परियोजना के वर्कर क्लब में बीना एवं कृष्णशीला परियोजना में कौन्सिल को सुचारु रूप से चलाने के लिए अनिल गौतम की अध्यक्षता में एक मीटिंग की गयी। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश कुमार मौर्य कौन्सिल महासचिव एनसीएल द्वारा किया गया। मीटिंग के दौरान बीना परियोजना में कौन्सिल के अध्यक्ष कंचन कुमार अविनाश माइनिंग सरदार, सचिव हरीश कुमार प्रजापति ओवर मैन, एवं कोषाध्यक्ष अमन पासवान माइनिंग सरदार को चयनित किया गया वहीं कृष्णशीला मे अध्यक्ष राजकुमार, सचिव शैलेन्द्र कुमार व कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह बनाये गए। चयनित सदस्यों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कौन्सिल को आगे बढ़ाने की बात कही वही कौन्सिल मे ख़ुशी की लहर है। बैठक मे ललन प्रसाद नेशनल कौन्सिल सदस्य, हर्षवर्धन, साकिन्दर राम, रामआसरे पटेल, अमोल गजभिये, कुना हेमबरम, जीतेन्द्र, विकास राजा बाबू, विनय, इंद्रजीत, अभय कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।