बीना/सोनभद्र। एनसीएल बीना के संस्कार भवन में शनिवार को देर साम लगभग पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती धूमधाम से मनाई गयी। सैकड़ो लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे। आल इंडिया एससी/एसटी/बीसी के एम्प्लाईज को ऑर्डिनेशन कौंसिल के महासचिव शैलेन्द्र की अध्यक्षता में जयंती धूमधाम से मनाई गयी। कार्यक्रम का शुरुआत नेता जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके बाद विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत बुके एवं बैज लगाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द ने किया। सम्बोधन के दौरान बताया गया कि नेता जी यूपी के तीन बार के मुख्यमंत्री का जन्म 22 नवंबर 1939 को और मृत्यु 10 अक्टूबर 2022 को गुरुग्राम में अंतिम सांस लिया। इन्हे धरती पुत्र और नेता जी, के नाम से भी जाना जाता है। इनके पिता इन्हे पहलवान बनाना चाहते थे। परन्तु गुरु चौधरी राठू सिंह ने इनकी छवि को पहचान कर इन्हे राजनीती में लाया। इन्होने यू पी एवं देश के लिए अनेक काम किए। जिसमें 1996 मे रक्षामंत्री बनने के बाद शहीद हुए सेना के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार पैतृक आवास पर भेजने का नियम बनाया। इसके पहले शहीद सेना का सिर्फ टोपी और बैज ही घर भेजा जाता था। बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए हाई स्कूल में होम सेंटर का व्यवस्था किया। उमा कांत नामदेव एडवोकेट जिलाध्यक्ष सिंगरौली ने कहा कि नेता जी का सोच था कपड़ा, रोटी सस्ती होगी, दवा शिक्षा मुफ्त होगी। इस अवसर पर देव लाल साईं अमलोरी ने कहा अब हमें उनके आदर्शो पर चलने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में सहदेव सिंह पोरते सिस्टा अध्यक्ष, मोहम्मद तोहिद सचिव, सत्य कुमार, अखिलेश यादव उमेश गोरेलाल, सियाराम बियार, संतोष पटेल, तोहित सचिव बीना, संतोष सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।