अनपरा/सोनभद्र। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को सुबह लगभग 8:30 बजे बांसी पेट्रोल पंप के पास अनपरा से बीना जाते समय बाईक सवार ट्रक मे पीछे से घुस गया। बाईक सवार बीना हेलमेट के और स्पीड मे होने से गंभीर घायल हो गया। लोगों के मदद से बीना के अटल स्पताल मे लाया गया जहां प्रार्थमिक उपचार के बाद गहन चिकित्सा हेतु नेहरू हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया जहां इलाज जारी है । डॉक्टर ने बताया कि जबड़े मे गंभीर चोट आने से जबड़े लटक गया है। बताया जा रहा है कि बाईक सवार कमलेश विश्वकर्मा पुत्र रामदहन उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी कौआ नाला अनपरा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाईक को कब्जे मे लेकर छान बीन मे जुटी।