राशन माफिया के ठिकाने पर जांच करते अधिकारी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
जिस राशन माफिया के कारनामों की गूंज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक है। उसने सिस्टम को फिर बौना साबित कर दिया। तीन महीने में सोमवार को दूसरी बार 24 घंटे में छूट गया। उसे राजस्थान पुलिस ने दबोचा, उसके खिलाफ पूर्ति विभाग 24 घंटे में एफआईआर तक दर्ज नहीं करा सका।
मुफ्त बंटने वाले सरकारी राशन के चावल की तस्करी करने वाले खेरागढ़ के आरोपी राशन माफिया सुमित अग्रवाल को उसके आठ साथियों के साथ रविवार को रूपवास पुलिस ने दबोचा था। उसके पास से 300 बोरी सरकारी चावल, एक ट्रॉला व दो कार जब्त की गई थीं। लेकिन, आगरा कमिश्नरेट पुलिस और पूर्ति विभाग लापरवाह बने रहे।