शक्तिनगर/सोनभद्र। एनटीपीसी वनिता समाज, शक्तिनगर में बीते दिनांक 01 दिसम्बर 2024 को श्रीमती विजया राव, अध्यक्षा, उत्तरा महिला क्लब, लखनऊ का शुभ आगमन हुआ। इस अवसर पर उन्होंने एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा संचालित बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत लाभार्थी बालिकाओं को साइकिल वितरित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्रीमती राव ने इस पहल को अत्यंत सराहनीय बताते हुए कहा कि ऐसी योजनाएं समाज में बालिकाओं की स्थिति को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
तत्पश्चात्, श्रीमती राव ने एनटीपीसी सिंगरौली के सीएसआर विभाग द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने इन कार्यक्रमों को क्षेत्रीय विकास तथा सामाजिक उत्थान में योगदान देने हेतु अत्यंत प्रभावी बताया। इस कार्यक्रम में श्रीमती पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा, वनिता समाज, शक्तिनगर और वनिता समाज की अन्य सदस्याएँ भी उपस्थित रहीं।