बीना/सोनभद्र। एनसीएल कृष्णशीला प्रोजेक्ट में मंगलवार को प्रथम पाली से निविदा कंपनी खेमका कैरियर के लगभग 60 कर्मचारियों ने बोनस नहीं मिलने से नाराज होकर काम पूरी तरह ठप कर दिया। पूर्व में आश्वासन मिलने के बाद भी आज तक मजदूरों को बोनस नहीं दिया गया। कोयला ढुलाई न होने से परियोजना को लाखों का नुकसान हो रहा है।
खेमका कैरियर कम्पनी पिछले दो वर्षो से कृष्णशीला परियोजना के फेस से कोयला लेकर यार्ड में गिराने का काम करती है। कर्मचारियों का आरोप है कि एनसीएल के अन्य परियोजनाओं में सभी संविदा कर्मचारियों को बोनस दे दिया गया परन्तु एक माह से कम्पनी के मैनजेर द्वारा आश्वासन और दस दिन पूर्व परियोजना के एसओपी कार्मिक प्रबंधक के आश्वासन के बाद भी हम लोगों को बोनस नहीं दिया गया। हम सभी लाचार एवं विवश कर्मचारी मज़बूर हो कर काम ठप कर दिए है। अब अधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है कि मजदूरी के साथ आप लोगों को बोनस भी दे दिया जा रहा था। कोई बोनस बाकी नहीं बचा है। बताया जा रहा है कि चालको से कम्पनी द्वारा 12-12 घंटे काम कराया जाता है और बोनस देने का समय आया तो प्रबंधको द्वारा सैलरी के साथ देने की बात कही जा रही है। कम्पनी मैनजेर का कहना है कि सभी कर्मचारियों का डॉक्यूमेंट ठीक करने के बाद उनका बोनस दिया जायेगा। लगभग 11 घंटे बाद काम शुरू नहीं हो पाया है।