बीना/सोनभद्र। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को सुबह लगभग 11:40 बजे ग्राम पंचायत कोहरौलिया एवं मिसिरा के प्रधान प्रतिनिधि चन्दन कुमार एवं राम कुमार ने कृष्णशीला परियोजना में निविदा प्राप्त कम्पनी केएनआईएल के ऑफिस में आंदोलन कर विस्थापितों को रोजगार देने हेतु धरना प्रदर्शन किया। इसमें महिला, पुरुष आदि ने बढ़ चढ़ कर भाग लिए। मौके पर परियोजना के कार्मिक प्रबंधक पहुचकर मामले को शांत कराने में लग गये।
प्रधानों का आरोप है कि परियोजना से विस्थापित को कंपनी में रोजगार न देकर अन्य जगहों से लाकर मजदूर रखे जा रहे है। जबकि विस्थापित एवं प्रभावित को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। पूर्व में हुए समझौते के अनुसार कंपनी अपने वादे से मुकर रही है।

जबतक हमारे ग्रामीणों को कार्य में नहीं रखा जाता है तबतक हमलोग शांत नहीं रहने वाले है। इस बीच बताया जा रहा है कि परियोजना एवं निविदा कंपनी दो दिन का समय माँगा है और जल्द ही लोगों को रोजगार दें दिया जायेगा। इसी समझौते के साथ प्रधानों ने अपने आंदोलन को समाप्त किया। आंदोलन मे ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिए।